![Rahul Chahar Wedding: राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से की शादी, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/6188bc34-4877-45ae-84d2-0e38c785751f/Rahul_Chahar.jpg)
टीम इंडिया के युवा स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar ) शादी के बंधन में बंध गये हैं. उन्होंने अपने बचपन की दोस्त, मंगेतर ईशानी जौहर (Ishani) के साथ सात फेरे लिये. चाहर ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग किया. शादी की तस्वीरें आनी शुरू हो गयी हैं. मेहेंदी, हल्दी और फेरे लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![Rahul Chahar Wedding: राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से की शादी, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/25487513-0e5a-4664-a03c-550154391213/Rahul_Chahar_1.jpg)
चाहर ने शेयर की मेहंदी की तसवीरें
राहुल चाहर ने इशानी के साथ अपनी शादी की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. चाहर ने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं. तसवीरों के साथ-साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, पहला दिन मेहंदी के रंगों से भरा. तस्वीरों में राहुल चाहर ऑरेंज ड्रेस में दिख रहे हैं, तो ईशानी सफेद लहंगा मेंनजर आ रही हैं.
![Rahul Chahar Wedding: राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से की शादी, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/18bc5cd2-07a2-4ee8-942f-51efa9fc2308/ishani.jpg)
राहुल चाहर ने 2019 में की थी ईशानी के साथ सगाई
पंजाब किंग्स के गेंदबाज राहुल चाहर ने अपनी बचपन की दोस्त ईशानी के साथ 2019 में सगाई की थी. दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे.
![Rahul Chahar Wedding: राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से की शादी, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/34aaf259-33a3-4f73-bfcf-f6a3ad6a0918/rahul_chahar_and_ishani.jpg)
12 मार्च को राहुल-ईशानी का रिसेप्शन, शामिल होंगे कई स्टार क्रिकेटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद राहुल चाहर और ईशानी का रिसेप्शन 12 मार्च को होगा. इस मौके पर भाई दीपक चाहर और अन्य भारतीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे.
![Rahul Chahar Wedding: राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से की शादी, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/fc0a2987-e453-44d6-9382-d6e458035be4/rahul_chahar_2.jpg)
कौन हैं ईशानी
राहुल चाहर की दुल्हनिया ईशानी पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में दोनों सगाई कर दी. हालांकि कोरोना महामारी के कारण शादी को टाल दिया गया था.
![Rahul Chahar Wedding: राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से की शादी, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/b875e551-b38c-438b-9a81-598d9e1bb91e/rahul_chahar_3.jpg)
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स से मिली मोटी रकम
आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरु में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स से मोटी रकम मिली है. पंजाब ने राहुल चाहर पर 5.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले राहुल चाहर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. राहुल चाहर ने अबतक 42 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 विकेट चटकाये हैं. इसके अलावा राहुल को टीम इंडिया में खेलने का भी मौका मिला है. उन्होंने एक वनडे और 6 टी20 मैच टीम इंडिया के लिए खेला है, जिसमें उन्होंने वनडे में 3 और टी20 में 7 विकेट चटकाये हैं.