मुंबई पहुंचते ही राहुल द्रविड़ ने जाना वानखेड़े की पिच का हाल, न्यूजीलैंड ने नेट पर बहाया जमकर पसीना

टीम इंडिया अपने सेमीफाइनल के लिए मुंबई पहुंच गई है. वानखेड़े स्टेडियम में इसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. टीम के कोचिंग स्टाफ ने वानखेड़े की पिच का मुआयना किया. राहुल द्रविड़ टीम की अगुवाई कर रहे थे. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने जमकर पसीना बहाया.

By AmleshNandan Sinha | November 14, 2023 1:52 AM
an image

भारत के कोचिंग स्टाफ ने चीफ कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले सोमवार की शाम को मुंबई पहुंचते ही वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मुआयना किया. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने स्टेडियम पहुंचकर उस पिच का बारीकी से निरीक्षण किया जिसपर भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.

टीम इंडिया अब तक अजेय

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है. उसने लीग चरण का अपना अंतिम मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला था और इसलिए खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मुंबई में लगभग तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया. न्यूजीलैंड ने पहले चार मैच जीत कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे अगले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: World Cup 2023: ‘रोहित शर्मा पांचों को पीटता है’, ‘हिटमैन’ की बैटिंग को लेकर वसीम अकरम ने कह दी बड़ी बात

श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. यही वजह है कि उसकी टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे. उनकी जगह चुने गए काइल जैमीसन 10 दिन पहले टीम से जुड़ गए थे लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

रचिन रवींद्र बहा रहे हैं पसीना

सोमवार को अभ्यास सत्र में हालांकि उन्होंने सबसे लंबे समय तक गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड का मुख्य ध्यान बल्लेबाजी पर था और उसके प्रत्येक बल्लेबाज ने नेट पर पर्याप्त समय बिताया. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रचिन रविंद्र ने नेट्स पर सबसे अधिक समय बिताया. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने भी काफी समय तक गेंदबाजी की. रविंद्र और मिशेल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए.

Also Read: सेमीफाइनल के दबाव पर राहुल द्रविड़ का आया बयान, 2019 से काफी मिलता-जुलता है समीकरण

Exit mobile version