राहुल द्रविड़ की कार में ऑटो ने मारी टक्कर, गुस्से से नाराज हुए ‘द वाल’
Rahul Dravid: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कार में एक ऑटो ने टक्कर मार दी. इसके बाद द्रविड़ काफी नाराज दिखे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IND-vs-ENG-5-1024x683.jpg)
Rahul Dravid: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एकबार फिर सुर्खियों में हैं. आमतौर पर शांत स्वभाव के राहुल इस बार गुस्से में दिखे. मंगलवार को उनकी कार को एक पिकअप ऑटो ने टक्कर मार दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें गुस्से में पिकअप ड्राइवर से बहस करते हुए देखा गया. यह घटना बेंगलुरु के कनिंघम रोड इलाके की बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 फरवरी 2025 को तब हुई जब बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क पर खड़ी द्रविड़ की एसयूवी को पीछे से आ रहे एक लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी. राहुल द्रविड़ की कार पार्किंग में खड़ी थी, जब लोडिंग ऑटो ने पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण उनकी कार आगे खड़ी एक अन्य गाड़ी से जा भिड़ी. इस अप्रत्याशित घटना के बाद, द्रविड़ ड्राइवर पर नाराज होते नजर आए और दोनों के बीच कुछ देर तक तीखी बातचीत हुई.
कल शाम करीब 6:30 बजे बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास हुई. राहुल द्रविड़ अपनी कार से इंडियन एक्सप्रेस सर्किल से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक लोडिंग ऑटो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार में डेंट आ गया. वीडियो में द्रविड़ को ऑटो चालक से सवाल-जवाब करते हुए देखा जा सकता है, हालांकि उनकी आवाज स्पष्ट नहीं है.
हालांकि, वीडियो में द्रविड़ की आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रही, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि वह ड्राइवर से क्या कह रहे थे. उन्होंने ऑटो चालक से स्थानीय कन्नड़ भाषा में तीखी बातें कहीं. घटना के दौरान द्रविड़ ने न केवल ड्राइवर को फटकार लगाई, बल्कि जाते-जाते उसका फोन नंबर और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नोट कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, यह मामूली दुर्घटना थी और इसे मौके पर ही सुलझा लिया गया. बेंगलुरु पुलिस ने भी पुष्टि की कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
ओडीआई में भारत के आगे पस्त हैं अंग्रेज बल्लेबाज, टॉप फाइव में एक भी नहीं, धोनी-युवी हैं टॉप पर
राशिद खान ने फिरकी से रच दिया इतिहास, ध्वस्त हो गया ब्रावो का वर्ल्ड रिकॉर्ड