Loading election data...

विराट कोहली के फॉर्म पर आया राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा – वह कितने रन बनाते हैं परवाह नहीं

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के चीफ को राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि कोहली कितना रन बनाते हैं. द्रविड़ ने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण है कि वह कैसे रन बनाते हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी उन्होंने प्लेइंग इलेवन का पहला विकल्प नहीं माना.

By Agency | September 3, 2022 11:29 PM

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रन की संख्या से चिंतित नहीं हैं, उन्हें इस बात से ज्यादा परवाह है कि टीम के हित में उनका योगदान कितना प्रभाव डालेगा. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली के खराब लय और कम स्ट्राइक-रेट पर कई बार सवाल उठे हैं. द्रविड़ ने हालांकि कई बार की तरह इस बार भी भारत के पूर्व कप्तान का बचाव किया.

कोहली का लय में आना जरूरी

राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, कोहली भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, यह देखकर अच्छा लगा कि वह नये सिरे से खेल रहा है. वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक हैं. उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा.’ द्रविड़ ने एक बार फिर से यह बताने की कोशिश की कि कोहली की लय उनके लिए चिंता का सबब नहीं है. उन्होंने लोगों से किसी एक खिलाड़ी के आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील की.

Also Read: Asia Cup 2022: सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने की स्पेशल ट्रेनिंग, देखें वीडियो
ऋषभ पंत के बारे में द्रविड़ ने कही यह बात

द्रविड़ ने कहा, ‘हमारे लिए, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाता है. खासकर विराट के साथ, लोग उसके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं. हमारे लिए, यह वास्तव में उसके बारे में नहीं है. यह खेल के विभिन्न चरणों में उनके द्वारा किये गये योगदान के बारे में है. टी-20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है.’ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने कहा कि वह विकेटकीपर के लिए पहले विकल्प नहीं है.

परिस्थिति के अनुसार होगा विकेटकीपर का चयन

उन्होंने टी20 विश्व कप की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है. हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते हैं. हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता. यह अलग-अलग होगा. उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ, हमें लगा कि दिनेश (कार्तिक) हमारे लिए सही विकल्प थे.’

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का शर्मा की शानदार फोटो, लिखा – माय वर्ल्ड, माय लव

Next Article

Exit mobile version