नयी दिल्ली : क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने हाल ही में राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति की संभावना के बारे में बात की थी. पिछले हफ्ते भारत के पूर्व कप्तान ने औपचारिक रूप से मुख्य कोच की नौकरी के पद के लिए आवेदन किया था. अफवाह है कि वह नौकरी पाने के लिए पसंदीदा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले कहा था कि वह टीम के लिए एक भारतीय कोच की भूमिका निभाने को तैयार हैं.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा के अनुसार, द्रविड़ लंबे समय तक शीर्ष पर रहेंगे. उन्हें यह भी लगता है कि भारत के पूर्व कप्तान टीम इंडिया के लिए सफलता का ब्लूप्रिंट लेकर आयेंगे. चोपड़ा ने कहा कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम में एक प्रक्रिया लेकर आयेंगे, जो टीम को सफलता दिलायेगी. भारतीय टीम पहले से ही बहुत सफल है. ऐसा नहीं है कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब् शो में कहा कि इस टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर मिला, और इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराने की भी क्षमता है. लेकिन, राहुल द्रविड़ के साथ, मुझे अगले पांच वर्षों के लिए एक ब्लूप्रिंट दिखाई देता है. वह एक अल्पकालिक योजना के साथ नहीं आने वाले हैं, लेकिन वह अगले पांच से 10 वर्षों के लिए टीम इंडिया के लिए एक खाका लेकर आयेंगे.
राहुल द्रविड़ को अंडर-19 के साथ-साथ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के साथ उनके काम के लिए बहुत सराहना मिली है. चोपड़ा को लगता है कि द्रविड़ के मार्गदर्शन में रोहित शर्मा (सफेद गेंद वाले क्रिकेट में) और विराट कोहली (टेस्ट क्रिकेट में) को खेलते देखना दिलचस्प होगा. यह बहुत रोमांचक होने वाला है. अगर उन्होंने औपचारिक रूप से मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है तो अन्य आवेदनों पर भी विचार नहीं किया जायेगा.
Also Read: T20 World Cup: वेस्टइंडीज की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार
बता दें कि रवि शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है. उन्होंने आगे भी अपनी सेवा देने से मना कर दिया है. ऐसे में बीसीसीआई उनके कार्यकाल समाप्त होने से पहले टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच तलाशने की कवायद में लगा है. राहुल द्रविड़ बीसीसीआई की पहली पसंद होंगे. बीसीसीआई ने कहा भी है कि द्रविड़ इस पद को संभालने के लिए तैयार हैं.