23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने कपड़े के लिए रैना को लगायी थी लताड़, क्रिकेटर ने कूड़ेदान में फेंक दिया था अपना टी-शर्ट, सुरेश रैना ने सुनाया अनोखा किस्सा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) के टी-शर्ट पर लिखे एक खास शब्द के कारण उनसे सवाल किए थे. इसके बाद रैना ने टी-शर्ट को कूड़ेदान में फेंक दिया था.

टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) की किताब ‘Believe: What Life and Cricket Taught Me’ लॉन्च हो गयी है. जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के बारे में कई ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे अब तक कोई नहीं जानता.भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने ड्रेसिंग रूम के कुछ रहस्यों का खुलासा किया है. किताब में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तन राहुल द्रविड़ के बारे में भी कई बातें लिखीं हैं. वहीं रैना ने इस किताब में राहुल द्रविड़ के साथ अपना एक अनोखा किस्सा साझा किया है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने सुरेश रैना के टी-शर्ट पर लिखे एक खास शब्द के कारण उनसे सवाल किए थे. इसके बाद रैना ने टी-शर्ट को कूड़ेदान में फेंक दिया था. सुरेश रैना ने अपनी किताब में इस घटना के बारे में बताया है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए मलेशिया में था जब द्रविड़ ने मुझे एक टी-शर्ट पहनने के लिए उन्हें डांटा था. रैना की टी-शर्ट पर ‘Fuck’ लिखा हुआ था. रैना ने बताया कि द्रविड़ ने उन्हें डांटते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि आप क्या पहन रहे हैं और अंदर घूम रहे हैं? आप एक भारतीय क्रिकेटर हैं. आप अपनी टी-शर्ट पर लिखे के साथ सार्वजनिक रूप से बाहर नहीं घूम सकते हैं.

Also Read: इंग्लैंड को हराने के लिए रहाणे ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बतायी रणनीति, दिया जीत का मंत्र

बता दें कि रैना ने 2005 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था. रैना ने खुलासा किया कि द्रविड़ इस बात को लेकर बहुत ध्यान रखते थे कि भारतीय क्रिकेटरों ने खुद को कैसे पेश किया क्योंकि उनका हमेशा से मानना ​​है कि खिलाड़ी राष्ट्र के प्रतिनिधि होते हैं. रैना के खुलासे से कई लोगों को आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि द्रविड़ भारत के लिए खेलने वाले सबसे अनुशासित क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. मालूम हो कि रैना ने जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में द्रविड़ के नेतृत्व में पदार्पण किया था. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में रैना ने 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 T20I खेले, जिसमें क्रमशः तीन प्रारूपों में 768, 5615 और 1605 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें