15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में Rohit Sharma और कोहली के साथ दिखे राहुल द्रविड़, वीडियो वायरल

IND vs NZ Test: भारतीय टीम बुधवार से पहले टेस्ट में न्यूजीलैड का सामना करने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में लौट आए हैं और नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. नेट सत्र के दौरान पूर्व कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ दिखे.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाला है. भारतीय टीम बेंगलुरु पहुंच गई है और नेट पर पसीना बहा रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सहित सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. ट्रेनिंग सत्र के दौरान रोहित, विराट कोहली और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच राहुल द्रविड़ दिखे. वह एक कोच के रूप में ही शॉर्ट्स पहने खिलाड़ियो से बात कर रहे थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IND vs NZ: WTC ट्रॉफी पर है भारत की नजर

भारत ने हाल की में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा. पिछले दो बार से भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच रहा है, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा रहा है. इस फाइनल के उद्घाटन सत्र में न्यूजीलैंड ने ही भारत को फाइनल में हराया था, जबकि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत आईसीसी का यह खिताब भी उठाना चाहेगा और रोहित शर्मा की सेना इसके लिए तैयार है.

Women T20 World Cup: पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद भारत बाहर, न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

PAK vs ENG: शाहीन अफरीदी को बाहर किए जाने से खुश हैं ससुर शाहिद अफरीदी, कह दी बड़ी बात

Grrlo7Zaeaae1 N
Rahul Dravid

IND vs NZ: 16 अक्टूबर से शुरू होगा महामुकाबला

भारत 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगा, जिसमें वह अपने घरेलू मैदान पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगा. इसकी शुरुआत बेंगलुरु में पहले टेस्ट से होगी. टीम साउथी इस सीरीज में कप्तान की जिम्मेदारी के बिना उतरेंगे. उन्होंने घरेलू मैदान पर श्रीलंका से 2-0 की बड़ी हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. टॉम लैथम भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के दौरान न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे. साउथी का प्रदर्शन इस साल सफेद कपड़ों में खराब रहा है. इस बात की संभावना है कि वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह खो सकते हैं.

IND vs NZ: टीम साउदी के बिना उतरेगी न्यूजीलैंड

साउदी ने छह टेस्ट मैचों में 73.12 की औसत से सिर्फ आठ विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/46 रहा है. हालांकि 35 वर्षीय इस खिलाड़ी का भारत में रिकॉर्ड काफी मजबूत है. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 28.70 की औसत से 20 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 7 विकेट रहा है. सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए स्टीड ने कहा, “टिम के साथ मेरी बातचीत से, उन्होंने माना कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं हैं. लेकिन वह पृष्ठभूमि में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह वह सब कुछ कर रहे हैं जो वह कर सकते हैं और वह सब कुछ फिर से खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो उन्हें लगता है कि छोटी सी कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें