टीम इंडिया के हेड कोच बनने को तैयार राहुल द्रविड़, BCCI टी20 वर्ल्ड कप के बाद दे सकती है जिम्मेदारी

Rahul dravid : टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच पद से हट जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2021 8:05 AM
an image

BCCI द्वारा राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए अंतरिम कोच बनने के लिए जो कवायद चल रही है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सहमति दे दी है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ बदलेगा, वहीं नए कोच की तलाश में अपेक्षा से अधिक समय लग सकता है. इस दौरान बोर्ड, द्रविड़ जैसे अनुभवी हाथ में टीम की कमान सौंपना चाहता है.

समाचार एजेंसी एएनआई से इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, अभी इसे लेकर बीसीसीआई अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है. जानकारी में यह भी कहा गया है कि द्रविड़ सहमत हो गए हैं और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. विक्रम बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे. ऐसे में अब अन्य पदों पर ध्यान दिया जाएगा.

Also Read: IPL 2021: चैंपियन बनने के बाद धोनी अब क्रिकेट कहेंगे अलविदा! रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

जानकारी के मुताबिक कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम इंडिया का अगला कोच बनना चाहते हैं, बीसीसीआई हालांकि इसे लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही है क्योंकि वह किसी भारतीय को ही यह जिम्मेदारी देना चाहती है. बता दें कि इस समय राहुल नेशनल क्रिकेट अकादमी का कामकाज संभाल रहे हैं जो उनके ही शहर बैंगलुरू में है. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस पद से रिटायर हो जांएगे.

Also Read: IPL 2021: चेन्नई की जीत के बाद साक्षी ने धोनी को लगाया गले, तो बेटी जीवा ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

Exit mobile version