भारत 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उसी स्थिति में पहुंच गया है, जो स्थिति 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी. उस समय भी लीग चरण समाप्त होने के बाद भारत टेबल टॉपर था और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ था. इस बार भी भारत टेबल टॉपर है और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से ही मुकाबला करना है. 2019 में कुछ मिनट के लिए खराब क्रिकेट खेलने की वजह से ट्रॉफी का प्रबल दावेदार भारत फाइनल में जगह नहीं बना सका. उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी का रन आउट होना आज भी सबको याद होगा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल ने उम्मीदों पर पानी फेर दी.
भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 15 नवंबर को
एक बार फिर 15 नवंबर को भारत का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हो रहा है तो टीम जरूर दबाव में होगी. दबाव में तो न्यूजीलैंड की टीम भी होगी, क्योंकि लीग चरण में भारत ने उसे बुरी तरह हराया है. भारत ने लगभग सभी बड़ी टीमों को लीग चरण में औकात दिखा दी है. इसलिए देखा जाए तो टीम इंडिया पर कुछ खास दबाव नहीं होगा. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर ईमानदारी से अपनी राय रखी है.
Also Read: Watch: विराट कोहली ने 9 साल बाद वनडे में झटका विकेट, देखें पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
राहुल द्रविड़ ने कही यह बात
राहुल द्रविड़ ने लीग चरण के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटा लेगा. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला निश्चित रूप से एकतरफा नहीं होगा और दबाव भी होगा. उन्होंने कहा, ‘यह केवल एक खेल नहीं है, यह सेमीफाइनल है और नॉकआउट चरण है. नॉकआउट में दबाव होता है. हमारा खेल उसी प्रकार का होगा और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण मैच है.’
सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगा भारत
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने अब तक दबाव का जवाब दिया है, उससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिला है. मुझे नहीं लगता है कि हमारी तैयारी और प्रशिक्षण में किसी प्रकार का कोई बदलाव आएगा. वास्तव में मै आश्वस्त हूं. टीम में उत्साह और ऊर्जा इस समय काफी अच्छी है. हम बस यही कर सकते हैं कि जो सामने है उसका सामना करें और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएं.’
वानखेड़े में एक भी मैच नहीं हारा है भारत
बता दें कि भारतीय टीम वानखेड़े मैदान में अब तक अपराजित रही है. इसलिए भारत से ज्यादा दबाव न्यूजीलैंड पर होगा. 2019 में लीग चरण में भारत का सामना जब न्यूजीलैंड से हुआ था तब एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द हो गया था. इस बार लीग में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी हार का स्वाद चखाया है. न्यूजीलैंड के लिए चीजें आसान नहीं होंगी. वैसे भी उसके अपने 9 में से चार लीग मैच गंवाए हैं.