15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया के लिए अपने साथ अपनी शैली भी लेकर आयेंगे राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर को है भरोसा

राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. गावस्कर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट आगे ही आगे जायेगा. वह अपने साथ अपार अनुभव और वह कार्यशैली लेकर आयेंगे

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि नये कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय क्रिकेट प्रगति करेगा क्योंकि वह अपने साथ अपार अनुभव ही नहीं बल्कि अपने खेलने के दिनों वाली काम करने की वह शैली भी लेकर आयेंगे. बीसीसीआई ने बुधवार को द्रविड़ को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच बनाने की घोषणा की.

राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा कि भारतीय क्रिकेट आगे ही आगे जायेगा. वह अपने साथ अपार अनुभव और वह कार्यशैली लेकर आयेंगे जो अपने खेलने के दिनों में उन्होंने अपनाई थी.

Also Read: T20 World Cup: अश्विन की मौजूदगी से हमेशा होता है फायदा, टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने कही यह बात

भारत को टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के मैचों के नतीजे भी अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी. गावस्कर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के बाद आपके पास एक नया कोच होगा और जितनी जल्दी उसकी नियुक्ति हो जाये, उतना अच्छा है क्योंकि उसके पास रणनीति बनाने का समय होगा.

भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं और उन्हें देखकर द्रविड़ को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी. टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारत ने अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं भारत को अब स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ लीग के दो अंतिम मुकाबले खेलने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें