Rahul Dravid: द्रविड़ के दूसरे बेटे का भी क्रिकेट में आगमन, इस टूर्नामेंट में मिल सकता है मौका

Anvay Dravid: राहुल द्रविड़ के दूसरे बेटे अन्वय द्रविड़ जल्द ही बीसीसीआई के आगामी टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है. कर्नाटक राज्य की संभावित टीम में उनके नाम का ऐलान हो सकता है.

By Anant Narayan Shukla | November 10, 2024 10:41 AM
an image

राहुल द्रविड़ के दूसरे बेटे अन्वय द्रविड़ का क्रिकेट में आगमन अब तय माना जा रहा है. बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उनका नाम कर्नाटक की संभावित टीम में शामिल किया जा सकता है. यह चैंपियनशिप 6 दिसंबर से शुरू होगी. अन्वय टीम के लिए संभावित 35 खिलाड़ियों की सूची में हैं. 

नाबाद 200 रन बनाकर आए थे चर्चा में

अन्वय विकेटकीपर हैं और उनके साथ आदित्य झा और जॉय जेम्स भी तीन विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं. अन्वय ने अपनी प्रतिभा का लोहा पिछले साल ही मनवा लिया था. कर्नाटक के जोन टूर्नामेंट में तुमकुर जोन के खिलाफ बेंगलुरु जोन के लिए अन्वय ने नाबाद 200 रन बनाए थे. इस पारी के बाद ही वे सबकी नजर में आए.  इससे पहले अन्वय पिछले साल अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट में भी अंडर 14 टीम के कप्तान थे. 

अन्वय के बड़े भाई समित द्रविड़ पहले ही क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं. आलराउंडर समित फिलहाल वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ कूच बेहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिये खेल रहे हैं. इस मैच में 171 गेंद में 41 रन बनाए, हालांकि कर्नाटक यह मैच 212 रन से हार गया.

Exit mobile version