विराट के शतक को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, 4.2 करोड़ दर्शकों ने देखा लाइव स्ट्रीमिंग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विराट कोहली के शतक को लेकर लिंक्डइन पर लिखा कि इंटरनेट तक पहुंच और डेटा की सबसे सस्ती कीमत ने भारत के डिजिटल परिदृश्य को बिल्कुल बदल कर रख दिया है. क्रिकेट विश्व कप जो भारत ने 2011 में जीता था, हमें याद है उस वक्त लोग टीवी पर सबसे ज्यादा मैच देखते थे.
विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला गया. ये मुकाबला 5 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया था. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के दिन, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन था. विराट कोहली ने जन्मदिन पर शतक जड़कर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक की बराबरी कर ली. इस शतक के साथ ही विराट ने अपने जन्मदिन को खास बना लिया. विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर शतक जड़ते हुए, हॉटस्टार पर 4.2 करोड़ लोगों ने लाइव देखा. इंटरनेट की आसान पहुंच और सस्ते डेटा की सुगमता पर एक बार फिर बहस छिड़ गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर कर इंटरनेट और डेटा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. रेल मंत्री ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच को लेकर राय जाहिर की.
2011 में सभी ने टीवी पर देखा था विश्व कप
रविवार को हुए मैच को इंटरनेट के माध्यम से देखने वालों की संख्या चार करोड़ बीस लाख तक पहुंच गई थी. जिस वक्त विराट कोहली अपने शतक के करीब थे उस वक्त 4 करोड़ बीस लाख लोग मैच को लाइव देख रहे थे. इंटरनेट के माध्यम से दर्शकों की इस बढ़ती संख्या पर रेल मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे एक उपलब्धि बताया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिंक्डइन पर लिखा कि इंटरनेट तक पहुंच और डेटा की सबसे सस्ती कीमत ने भारत के डिजिटल परिदृश्य को बदल दिया है. क्रिकेट विश्व कप जो भारत ने 2011 में जीता था, हमें याद है उस वक्त लोग टीवी पर सबसे ज्यादा मैच देखते थे. लेकिन अब देखने का व्यवहार पूरी तरह बदल गया है. लोग मोबाइल फोन पर ऑनलाइन क्रिकेट देख रहे हैं.
डिजिटल इंडिया की सफलता: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
उन्होंने लिखा कि विराट कोहली के आज शतक बनाने के दौरान 4.2 करोड़ दर्शक ऑनलाइन एक साथ मैच देख रहे थे. यह डिजिटल इंडिया की सफलता का स्पष्ट संकेत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया का दृष्टिकोण डिजिटल विभाजन को पाटने के बारे में है. रेल मंत्री ने लिखा कि आज हमने एक टीम के रूप में जीत हासिल की है. टीम इंडिया, टीम डिजिटल इंडिया.