Weather: धर्मशाला में झमाझम, दो घंटे देर से शुरू हुआ दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 16वां मैच दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड (South Africa vs Netherlands) के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ) में खेला जा रहा है. लेकिन बारिश ने खेल के रोमांच पर खलल डाल दिया है.

By ArbindKumar Mishra | October 17, 2023 5:09 PM
undefined
Weather: धर्मशाला में झमाझम, दो घंटे देर से शुरू हुआ दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच 6

सुबह से धर्मशाला में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से टॉस एक घंटे देर से हराया गया. हालांकि टॉस होने के बाद भी बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से तय समय से दो घंटे बाद भी मैच शुरू नहीं कराया जा सका.

Weather: धर्मशाला में झमाझम, दो घंटे देर से शुरू हुआ दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच 7

बारिश के कारण घटाया गया ओवर

धर्मशाला में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से जहां समय से मैच शुरू नहीं कराया जा सका. वहीं बारिश के कारण ओवर को भी घटाया गया है. 43-43 ओवर का मैच कराया जाएगा. पहला पावरप्ले 1-9 ओवर का होगा , अगला 10-35 ओवर का होगा और अंतिम पावरप्ले 36-43 ओवर का होगा. तीन गेंदबाज अधिकतम 9 ओवर फेंक सकेंगे. जबकि दो गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर फेंक पाएंगे.

Weather: धर्मशाला में झमाझम, दो घंटे देर से शुरू हुआ दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच 8

मैदान को ढंकने और सुखाने में लगे रहे ग्राउंड्स मैन

धर्मशाला में सुबह से हो रही बारिश से जहां दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का खेल प्रभावित हुआ है, वहीं ग्राउंड्स मैन को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश जब थमती थी, तो पिच और पूरे मैदान को सुखाने में जुट जाते. जब ऐसा लगता कि अब मैच शुरू कराया जा सकता है, दोबारा बारिश शुरू हो जाती और आउट फील्ड को गिला कर देता. ग्राउंड्स मैन को फिर से कवर लेकर पिच की ओर भागना पड़ता. ये सिलसिला लगातार जारी रहा.

Weather: धर्मशाला में झमाझम, दो घंटे देर से शुरू हुआ दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच 9

दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने तबरेज शम्सी की जगह गेराल्ड कोत्जी को उतारा है. नीदरलैंड ने रियान क्लेन की जगह लोगान वान बीक को जगह दी है.

Weather: धर्मशाला में झमाझम, दो घंटे देर से शुरू हुआ दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच 10

धर्मशाला में और दो मुकाबले खेले जाने हैं

धर्मशाला को वर्ल्ड कप के पांच मैच दिए गए हैं. जिसमें दो मुकाबले सही समय पर पूरे हुए. लेकिन दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड का खेल बारिश ने बिगाड़ दिया. आज के मुकाबले के बाद 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड का भी मैच धर्मशाला में ही होना है. उसके बाद 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भी इसी स्टेडियम में मैच खेला जाना है.

Next Article

Exit mobile version