कान से बह रहा था खून फिर भी फाइनल खेलने उतरी किसान की बेटी, मेडल के साथ जीता सबका दिल, देखें वीडियो

U-15 National Wrestling Championship : राजस्थान की पहलवान कोमल चोटिल होने के बावजूद फाइनल मुकाबला खेलने उतरी और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

By Rajat Kumar | December 17, 2021 10:20 AM

U-15 National Wrestling Championship : रांची के मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन राजस्थान की पहलवान‌ कोमल ने गजब का जज्बा दिखाया. कोमल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. रजत पदक वाली राजस्थान की कोमल ने कान में चोट होने के बावजूद हरियाणा के पहलवान के साथ मुकाबला खेला. कोमल के इस जज्बे को देख स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान रहा. कोमल भले ही फाइनल मुकाबला हार गयी हो पर पहलवान ने अपने जज्बे से सबका दिल जीता.

बता दें कि 15 से 17 दिसंबर तक खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर-15 फ्री स्टाइल, ग्रीको रोम स्टाइल व बालिका फ्री स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को झारखंड के पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते. अंजीत कुमार ने ग्रीको रोमन के 52 किलोग्राम वर्ग में व रिंपा कुमारी ने 46 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता.

झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को कुल 11 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबले हुए. दोनों पहलवानों के कोच बबलू कुमार, नवल कुमार वर्मा, राजीव रंजन सिंह, नमिता व मधु तिर्की हैं. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 50 से अधिक खिलाड़ियों को ओवरएज होने के कारण बाहर कर दिया गया.

Also Read: यूट्यूब से सीखकर मध्यप्रदेश के पहलवान ने जीता गोल्ड, 10 सकेंड में ही खत्म किया फाइनल‌, देखें वीडियो
हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली को सबसे अधिक स्वर्ण

प्रतियोगिता के फ्री-स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में सबसे अधिक स्वर्ण पदक हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाड़ियों ने अपने नाम किये. फ्री स्टाइल के 41 किलोग्राम में हरियाणा के ईश्वर ने गोल्ड, 48 किलोग्राम में महाराष्ट्र के पंकज ने स्वर्ण, 62 किलोग्राम में महाराष्ट्र के तनिष्क ने स्वर्ण, 75 किलोग्राम में दिल्ली के देव राणा ने स्वर्ण, 39 किलोग्राम में हरियाणा की दीपांशी ने स्वर्ण, 46 किलोग्राम में दिल्ली की तमन्ना ने स्वर्ण, 58 किलोग्राम में दिल्ली की शिक्षा ने स्वर्ण और यूपी की स्वाति ने रजत पदक जीता.

Next Article

Exit mobile version