25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS PAK: जश्न, उत्साह, रोमांच में डूबी रांची, जीत के नारों से गूंजी राजधानी

शनिवार को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत की जीत के बाद, रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर दर्शकों ने खूब नाच गाना के साथ जीत का जश्न मनाया. कई जगहों पर बड़े परदे पर मैच का प्रसारण किया गया.

विश्व कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के दौरान दोपहर में जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं शाम को भारत की जीत के बाद पूरी रांची जश्न में डूब गयी. भारत की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी रांची के मुख्य चौराहे अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, अपर बाजार, लालपुर चौक पर जमा हुए और जम कर आतिशबाजी की. साथ में मिठाइयां भी बांटी. इस दौरान किसी के हाथ में तिरंगा, तो किसी के हाथ में ढोल और नगाड़े थे. क्रिकेट प्रेमी भारत माता की जय… के नारे लगा रहे थे. कोई रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा था, तो कोई बुमराह और राज्य कुलदीप की गेंदबाजी बयां कर खुशी मना रहा था. हर ओर टीम इंडिया के शानदार खेल की सराहना हो रही थी. प्रिंस कुमार नामक प्रशंसक ने कहा कि जैसा लग रहा था कि हम मैच जीतेंगे और वही हुआ. टीम इंडिया ने अपना रिकॉर्ड मेंटेन किया. एक अन्य प्रशंसक संजीव कुमार ने कहा कि पाकिस्तान पर जीत सबसे बड़ी जीत होती है. अल्बर्ट एक्का चौक पर जहां नगाड़े के साथ जयकारे लग रहे थे, वहीं पूरे शहर में जीत के बाद पटाखे फूट रहे थे.

एचइसी परिसर में बड़े पर्दे पर दिखाया गया भारत-पाक मैच का सीधा प्रसारण

रांची.. रामलीला मैदान सांस्कृतिक समिति, एचइसी कॉलोनी की ओर से शनिवार को सेक्टर दो स्थित रामलीला मैदान में क्रिकेट वर्ल्ड कप के भारत- पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. इस मैदान में आवासीय परिसर के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. शाम होते ही बच्चों हरे के साथ उनके अभिभावक मैदान में एकत्र होकर मैच देखा. मैच को लेकर बच्चों को खासा उत्साह देखा गया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के छक्के व चौके पर बच्चे नाच कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. इस बार भी समिति की ओर से नवरात्रि के दौरान 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक रामलीला का प्रसारण पर्दे पर किया जायेगा. समिति की ओर से महालया के शुभोत्सव पर क्रिकेट मैच का प्रसारण किया.

इन इलाकों में मना जश्न

रांची. राजधानी रांची के कई इलाकों जैसे हरमू, किशोरगंज, कोकर, बूटी मोड़, रातू रोड, हिनू और डोरंडा में भी भारत की जीत पर जम कर जश्न मनाया गया. आतिशबाजी भी खूब हुई. कई इलाकों में मिठाई बांटी गयी और भारत की जीत पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. कई जगहों पर एलइडी स्क्रीन पर मैच के प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. यहां खेलप्रेमी हाथों में तिरंगा लिए पहुंचे थे. खेलप्रेमियों ने चेहरे पर तिरंगा भी पेंट कराया था

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भारतीय क्रिकेटरों को बधाई दी

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के विरुद्ध जीत दर्ज करने पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. टीम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने भविष्य के मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें