11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL की तर्ज पर पहली बार होगा रांची प्रीमियर लीग, 8 टीमें लेंगी हिस्सा

Jharkhand Sports: आईपीएल की तर्ज पर झारखंड में पहली बार रांची प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. रांची प्रीमियर लीग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेला जाएगा.

Ranchi Premier League : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर झारखंड में पहली बार रांची प्रीमियर लीग (RPL) का आयोजन होने जा रहा है. रांची प्रीमियर लीग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. टेनिस बॉल से होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट के सारे मुकाबले 12-12 ओवर के होंगे. इसे लेकर बुधवार, 30 अगस्त को एक्सीलरेटेड क्रिव फॉर एक्सेलेंस इन स्पोर्ट्स (ACES) द्वारा रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई.

6 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बताया गया कि इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ियों को 6 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो सिर्फ एक सप्ताह के लिए खुला रहेगा. इसके बाद खिलाड़ियों का 15 सितंबर तक चयन ट्रायल किया जाएगा. उसके अनुसार उन्हें तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा. चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर वंशीधर सारंगी, एसपी गौतम, प्रमोद सिंह, अमित श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. चयन के बाद खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से आठ टीमों में बांटा जाएगा. आयोजकों की मानें तो झारखंड के टेनिस बॉल खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच मिलेगा. इससे उनका भविष्य बेहतर होगा. टूर्नामेंट के विजेता टीम के लिए ढाई लाख रुपए और उपविजेता टीम के लिए डेढ़ लाख रुपए की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है.

ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी A, B और C में बांटा गया है

A कैटेगरी के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1000 से 3100 रुपये

B कैटेगरी के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 600 से 1600 रुपये

C कैटेगरी के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 300 से 1100 रुपये

आयोजन समिति के सदस्य

आयोजन समिति में मुख्य रूप से चंदन तिवारी, दीपक ओझा, अभिषेक सिंह, प्रदीप सिंह, प्रशांत शुक्ला, राहुल गिरी, बसंत कुमार सिंह, निशांत शुक्ला, अरविंद तिवारी, दीपक मिश्रा, रवि रंजन, केतुल पटेल, अंकुर और प्रत्युष शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें