RPC Media Cup 2022: गंगा क्वार्टर फाइनल में, कांची, कोयल, मयूराक्षी भी जीते

बीएयू ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में मयूराक्षी ने सकरी को नौ विकेट से हराया. प्रिंस मैन ऑफ द मैच बने. दूसरे मैच में गंगा ने खरकई को 49 रनों से पराजित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 8:14 AM

रांची प्रेस क्लब (Ranchi Press Club) और टाटा स्टील (Tata Steel) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को चार मैच खेले गये. बीएयू ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में मयूराक्षी ने सकरी को नौ विकेट से हराया. प्रिंस मैन ऑफ द मैच बने. दूसरे मैच में गंगा ने खरकई को 49 रनों से पराजित किया. ओम प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

कांची ने स्वर्णरेखा को 49 रनों से हराया

मेकन स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में कांची ने स्वर्णरेखा को 49 रनों से हराया. कुंदन सिंह (68 और एक विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं दूसरे मैच में कोयल ने शंख को चार विकेट से हराया. बिपिन पांडे को मैन ऑफ द मैच दिया गया. मुख्य अतिथि सरोजनी लकड़ा, अजातशत्रु और सीसीएल के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन ने पुरस्कार बांटे.

सकरी को मयूराक्षी ने केवल 98 रन पर रोका

मयूराक्षी की टीम ने सकरी की टीम को 16 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 98 रन के स्कोर पर रोक दिया. फिर 7.1 ओवर में ही केवल एक विकेट खोकर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया. सकरी टीम की ओर से शकील ने 23 और सन्नी शारद ने नाबाद 19 रन बनाये और तारकेश्वर ने नाबाद 16 रन बनाये. मयूराक्षी की ओर से अशोक गोप, अमित, सुनील व लाल दिवाकर ने दो-दो विकेट चटकाये. बल्लेबाजी में मयूराक्षी की ओर से लाल दिवाकर ने नाबाद 24 रन बनाये. जबकि मैन ऑफ दी मैच रहे प्रिंस ने नाबाद 61 रन बनाये. सकरी की ओर से तारकेश्वर ने एक मात्र विकेट चटकाये.

अन्य मैचों की स्कोर कार्ड

गंगा : 8/121 (ब्रजेश दुबे 25, आलोक सिंह 19*, रिजवान तीन, शक्ति व पीसी झा दो-दो विकेट). खरकई : 72 रन (सुमित 24, शक्ति 12, ओमप्रकाश चार, उधम तीन विकेट). कांची : 6/147 (कुंदन 68, संदीप 23*, एसके समीर तीन व समीर दो विकेट). स्वर्णरेखा : 9/98 रन (समीर 16, संदीप तीन व पंकज दो विकेट). शंख : 6/110 रन (सौरव 21, मुजामिल और बिपिन एक-एक विकेट). कोयल : 6/113 रन (बिपिन 32*, रियाज 21, सौरव दो विकेट).

Next Article

Exit mobile version