देवघर, वरीय संवाददाता : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट 2022-2023 सह रणधीर वर्मा ट्रॉफी के तहत ग्रुप बी का चौथा मैच गुरुवार को केकेएन स्टेडियम में साहेबगंज और गढ़वा के बीच खेला गया. इस मैच में गढ़वा की टीम ने साहिबगंज को पांच विकेट से हरा दिया. साहेबगंज टीम के कप्तान सुधांशु राजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 22 ओवर में ही पूरी टीम 145 रनों पर सिमट गयी.
साहेबगंज के बल्लेबाज आशीष रंजन ने 36 रन, मो मुजाहिद ने 20 रन और रवि कुमार ने 19 रन बनाये. गढ़वा के गेंदबाज अयान पांडेय ने सात विकेट लिये, जबकि अन्य गेंदबाज अजय, अंकित और रोहित ने एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़वा की टीम 23.5 ओवर में पांच विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिये. गढ़वा के बल्लेबाज रुपेश कुमार ने 40 रन व शरीक खान ने टीम के लिए 29 रन बनाकर जीत दिला दी.
Also Read: रणधीर वर्मा ट्रॉफी: पहले मुकाबले में देवघर ने साहेबगंज को 254 रनों के बड़े अंतर से हराया
साहिबगंज के गेंदबाज अंकित कुमार ने तीन व मो फैजान अहमद ने दो विकेट झटके. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अयान पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के दौरान झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत मोहंती के अलावा पैनल अंपायर अजय पाठक व मनोरंजन कांजीलाल तथा स्कोरर की भूमिका दीपक कुमार निभा रहे थे.
रणधीर वर्मा ट्रॉफी के तहत ग्रुप बी के लीग का आखिरी दो मैच 17 मार्च को देवघर और गुमला के बीच तथा 18 मार्च को गढ़वा व गुमला के बीच खेला जाना है. 20 मार्च को ग्रुप बी के चैंपियन व ग्रुप सी के रनर टीम के बीच मैच खेला जायेगा.