19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy 2022: पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई टीम में शामिल

रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में सौराष्ट्र, गोवा और ओडिशा के साथ रखा गया है. टीम अपने लीग मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी.

Ranji Trophy 2022 पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आगामी रणजी सत्र के लिए मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया. मुंबई ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अपना कप्तान बनाया है.

मुंबई की टीम ग्रुप डी में शामिल

रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में सौराष्ट्र, गोवा और ओडिशा के साथ रखा गया है. टीम अपने लीग मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी.

Also Read: Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने पृथ्वी शॉ से गर्लफ्रेंड को लेकर पूछा सवाल, क्रिकेटर ने दिया ऐसा रिएक्शन

पृथ्वी शॉ बने कप्तान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम का कप्तान बनाया गया है. अध्यक्ष सलील अंकोला, गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाईऔर आनंद यालविगी की मुंबई की सीनियर चयन समिति ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉव को 21 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है.

सौरव गांगुली ने रहाणे और पुजारा को रणजी ट्रॉफी खेलने की दी थी सलाह

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आउटऑफ फॉर्म चल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी. पुजारा और रहाणे ने दादा की बात मान ली है. पुजारा जहां सौराष्ट्र से खेलते दिखाई देंगे, तो रहाणे मुंबई में.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई टीम में शामिल

मुंबई के चयनकर्ताओं ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया है टीम की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर की गई सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी टीम में जगह मिली है.

टीम इस प्रकार है

पृथ्वी शॉ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें