Ranji Trophy 2022, Final: मुंबई दूसरी पारी में 269 पर ढेर, मध्य प्रदेश के सामने 108 रन का लक्ष्य
Ranji Trophy 2022, Final मध्य प्रदेश की ओर से कुमार कार्तिकेय ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. उन्होंने 25 ओवर में 98 रन देकर चार विकेट चटकाये. जबकि जी यादव और पार्थ साही ने दो-दो विकेट चटकाये.
रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022, Final) का फाइनल मुकाबला इस समय मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल के 5वें दिन मुंबई की पूरी टीम दूसरी पारी में 269 रन पर ढेर हो गयी. मध्य प्रदेश को जीत के लिए 108 रन की जरूरत है.
सुवेद पारकरी ने जमाया अर्धशतक
मुंबई की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक रन सुवेद पारकरी ने बनाया. उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाया. जबकि कप्तान पृथ्वी शॉ ने 52 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाये. जबकि सरफराज खान ने 48 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली.
मध्य प्रदेश की ओर से कुमार कार्तिकेय ने चटकाये सबसे अधिक 4 विकेट
मध्य प्रदेश की ओर से कुमार कार्तिकेय ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. उन्होंने 25 ओवर में 98 रन देकर चार विकेट चटकाये. जबकि जी यादव और पार्थ साही ने दो-दो विकेट चटकाये.
मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 536 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था
मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 536 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसमें तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाये थे. यश यादव ने 336 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 133 रन बनाये, जबकि शुभव शर्मा ने 215 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाये. रजत पाटीदार ने 219 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 122 रन बनाये. तीनों के अलावा सारांश जैन ने 57 रन की पारी खेली थी. मध्य प्रदेश ने मुंबई को पहली पारी में 374 रन पर ढेर करके फॉलोऑन कराया और 269 रन पर ढेर कर दिया. मध्य प्रदेश अगर मुकाबला जीतने में कामयाब होता है, तो पहली बार होगा जब मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगा. हालांकि 99 में मध्य प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पायी थी.