Ranji Trophy 2022: केरल ने झारखंड को 85 रन से हराया, ईशान किशन का शतक बेकार, गोवा-राजस्थान मैच ड्रॉ

Ranji Trophy 2022: केरल ने जेएससीए स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के पहले मुकाबले में झारखंड को 85 रन से हराया. वहीं अर्जुन तेंडुलकर के पदार्पण मैच में शतक के कारण चर्चा में रहा गोवा और राजस्थान के बीच ग्रुप सी का मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 11:15 AM
an image

Ranji Trophy 2022: केरल ने जेएससीए स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के पहले मुकाबले में झारखंड को 85 रन से हराया. केरल ने मेजबान झारखंड को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन झारखंड की टीम 237 रन पर आउट हो गयी. केरल की ओर से मैच में नौ विकेट (पहली पारी में पांच व दूसरी पारी में चार विकेट) लेनेवाले जलज सक्सेना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 23 रनों का योगदान भी दिया.

झारखंड की टीम 237 रन पर ऑलआउट

दूसरी पारी में झारखंड के लिए सबसे अधिक 92 रन कुमार कुशाग्र ने बनाये. पहली पारी में शतक बनानेवाले इशान किशन दूसरी पारी में 22 रन बना कर आउट हुए. इनके अलावा कप्तान विराट सिंह ने 32, सौरभ तिवारी ने 37, मनीषी ने 23 और नाजिम सिद्दिकी ने 17 रन का योगदान किया. 323 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए झारखंड की टीम 237 रन पर ही ऑलआउट हो गई. केरल की ओर से जलज सक्सेना (56/4) के अलावा वैसाख चंद्रन ने 57 रन देकर पांच विकेट झटके.

Also Read: IND vs BAN Test LIVE: शांटो-हुसैन की साझेदारी से बांग्लादेश मजबूत, विकेट की तलाश में भारत, BAN- 113/0(40)
गोवा-राजस्थान मैच ड्रॉ पर खत्म

अर्जुन तेंडुलकर के पदार्पण मैच में शतक के कारण चर्चा में रहा गोवा और राजस्थान के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी का मैच शुक्रवार को यहां नीरस ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ, जिसमें चार दिन में केवल एक-एक पारी ही समाप्त हो पायी.सुयश प्रभुदेसाई (212) के दोहरे शतक और अर्जुन तेंडुलकर (120) के शतक की मदद से गोवा ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 547 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की थी.

अर्जुन तेंडुलकर ने शतक जड़ने के बाद झटके 3 विकेट

राजस्थान ने इसके जवाब में तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए 456 रन बनाये. गोवा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान के छह विकेट 245 रन पर निकाल कर उम्मीद जगायी थी, लेकिन शुक्रवार को सुबह दो विकेट जल्दी निकालने के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाज अराफात खान (नाबाद 80) और मानव सुतार (48) ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इन दोनों के अलावा अनिकेत चौधरी ने 38 रन बनाये. अर्जुन तेंडुलकर ने चौधरी को आउट करके राजस्थान की पारी का अंत किया. तेंडुलकर ने मैच में शतक बनाने के अलावा 104 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किये. गोवा की तरफ से मोहित रेदकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. रेदकर ने 113 रन देकर पांच विकेट लिये.

Exit mobile version