Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी का नया शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे लीग चरण के मुकाबले

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 38 टीम भाग लेंगी और इसके मैच सभवत: अहमदाबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और राजकोट में खेले जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 9:22 PM
an image

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022 new schedule) का शेड्यूल जारी कर दिया है. लीग चरण के मुकाबले 16 फरवरी से पांच मार्च खेले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किये जाएंगे.

कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी को किया गया था स्थगित

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई को शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. पहले के कार्यक्रम के मुताबिक रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली थी. पहली बार नहीं, बल्कि 2020 में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था. जिसके कारण कई घरेलू खिलाड़ियों के सामने आर्थिक परेशानी भी हुई.

Also Read: Domestic Cricket Season: बीसीसीआई ने किया घरेलू सत्र का ऐलान, इस दिन शुरू होगा रणजी ट्रॉफी, देखें पूरा शेड्यूल

टूर्नामेंट में 38 टीमें लेंगी हिस्सा, इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 38 टीम भाग लेंगी और इसके मैच सभवत: अहमदाबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और राजकोट में खेले जायेंगे.

Also Read: Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की हो सकती है बीसीसीआई से छुट्टी, इसी साल अक्टूबर में होगा फैसला

रणजी ट्रॉफी में हुआ बड़ा बदलाव

रणजी ट्रॉफी में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें चार टीम के आठ ग्रुप होंगे, जिसमें प्लेट समूह में छह टीम होंगी. मार्च 2020 में रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत में लाल गेंद प्रारूप से राष्ट्रीय स्तर का कोई भी घरेलू मुकाबला नहीं खेला गया है. पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी रद्द होने के कारण मुआवजा पाने वाले घरेलू क्रिकेटरों ने उस समय प्रसन्नता व्यक्त की थी जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीते दिनों घोषणा की थी कि इस टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा. इसके नॉकआउट चरण के मैच जून में खेले जायेंगे.

Also Read: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही यह बात

Exit mobile version