Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप शो, रोहित, पंत और गिल सब फेल

Ranji Trophy: टीम इंडिया दिग्गज खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप शो जारी है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल शामिल हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 23, 2025 10:35 PM

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से खेलते हुए सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे.

रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म से जुझने वाले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला रणजी ट्रॉफी में रुठा रहा. मुंबई की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने अपना शिकार बनाया. मीर की गेंद को पुल करने की कोशिश में रोहित शर्मा मिड ऑफ पर खड़े जम्मू कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा को अपना कैच थमा बैठे.

यशस्वी जायसवाल भी 4 रन पर आउट

रोहित शर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी प्रदर्शन खराब रहा. जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जायसवाल को जम्मू कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

अजिंक्य रहाणे केवल 12 रन बनाकर आउट

रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने अजिंक्य रहाणे को भी आउट किया. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे केवल 12 रन ही बना पाए और उमर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर भी केवल 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह की गेंद पर मिड ऑन पर कैच थमाया. मुंबई टीम की ओर से खेल रहे शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. दुबे तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

यह भी पढ़ें: Virender Sehwag Divorce Rumours: वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, तलाक की अफवाह तेज

ऋषभ पंत का बल्ला भी रुठा

दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी खराब रहा. सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में पंत 10 गेंद पर केवल एक रन बना पाए. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिह जडेजा ने आउट किया.

शुभमन गिल केवल 4 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में बेहद खराब रहा. गिल केवल 4 रन ही बना पाए. पंजाब की ओर से खेल रहे गिल को कर्नाटक के गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने अपना शिकार बनाया.

Next Article

Exit mobile version