profilePicture

Ranji Trophy: झारखंड ने पहली पारी में बनाये 403 रन

झारखंड ने पुणे में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी पहली पारी में 403 रन बनाये. झारखंड की ओर से शुक्रवार को विराट ने 108 रन पारी खेली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2024 4:31 PM
an image

कप्तान विराट सिंह (108) के शतक और कुमार सूरज (83) के अर्धशतक के दम पर झारखंड ने पुणे में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी पहली पारी में 403 रन बनाये. झारखंड की ओर से शुक्रवार को विराट ने 108 रन पारी खेली थी. अपनी पारी में विराट ने आठ चौके और तीन छक्के जड़े. कुमार सूरज ने भी अपनी पारी में 11 चौके व एक छक्का जड़े. शनिवार को शहबाज नदीम ने 41 रन, राहुल शुक्ला ने 28 व वरुण ने 29 रन बनाये. महाराष्ट्र की ओर से हितेन वलुंज ने 91 रन बना कर छह विकेट झटके. अशय पालकर को 64 रन देकर दो, जबकि प्रदीप दाधे और रामकृष्ण घोष ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरे महाराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिये थे. स्टंप के समय पवन शाह 64 और नौशाद शेख 63 रन बना कर क्रीज पर थे.

बंगाल के खिलाफ भुवनेश्वर ने झटके आठ विकेट

नयी दिल्ली. कानपुर में भुवनेश्वर कुमार के दमदार प्रदर्शन से रणजी ट्रॉफी में यूपी ने वापसी कर ली है. बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पहली पारी 60 रन पर सिमट गयी थी. बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भुवनेश्वर ने 22 ओवर में 41 रन देकर आठ विकेट झटके. इससे बंगाल की टीम 188 रन पर आउट हुई. यूपी ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 46 रन बना लिये हैं.

अर्जुन की तूफानी बल्लेबाजी

चंडीगढ़ के खिलाफ गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 60 गेंद में 70 रन बनाये, जिससे गोवा ने पहली पारी 7/618 रन पर घोषित की. गोवा की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने 197 रन बनाये.

बिहार पर छत्तीसगढ़ की 103 रन की बढ़त

पटना में बिहार के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक एक विकेट पर 211 रन बना कर 103 रन की बढ़त बना ली. ऋषभ तिवारी 98 और आशुतोष सिंह 81 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बिहार की टीम पहले दिन पहली पारी में 108 रन पर सिमट गयी थी. गुवाहाटी में केरल ने सचिन बेबी (131) के शतक तथा रोहन कुन्नुमल (83), कृष्णा प्रसाद (80) और रोहन प्रेम (50) के अर्धशतकों से पहली पारी 419 रन पर समाप्त की. इसके बाद उसने स्टंप तक असम के 14 रन तक दो विकेट झटक लिये.

Next Article

Exit mobile version