रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से, 2021-22 में भारत में होंगे 2100 से ज्यादा घरेलू क्रिकेट, BCCI ने की बड़ी घोषणा

BCCI big announcement, Ranji Trophy, 2100 domestic cricket in India बीसीसीआई ने 2021-22 घरेलू सत्र में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. इस सत्र में बीसीसीआई 2100 से अधिक मैच कराने की तैयारी में है. जिसकी घोषणा हो चुकी है. इधर बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी की भी घोषणा कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 8:00 PM
an image

बीसीसीआई ने 2021-22 घरेलू सत्र में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. इस सत्र में बीसीसीआई 2100 से अधिक मैच कराने की तैयारी में है. जिसकी घोषणा हो चुकी है. इधर बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी की भी घोषणा कर दी है.

बीसीसीआई ने बताया इसी साल 16 नवंबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होगी. बीसीसीआई के कार्यक्रम में मौजूदा सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है. जिसमें रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा.

Also Read: ‘अगर मैं कप्तान होता तो खिलाड़ियों को जड़ देता तीन-चार थप्पड़’, बायो बबल तोड़ने पर श्रीलंकाई क्रिकेटर पर बरसे रणतुंगा

मालूम हो कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था.

सैयद मुश्ताक अली 20 अक्टूबर से

रणजी ट्रॉफी के अलावा सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 20 अक्टूबर से शुरू होगी और फाइनल 12 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप अगले साल 23 फरवरी से खेली जाएगी और फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, मौजूदा सत्र 21 सितंबर 2021 से सीनियर महिला वनडे लीग के साथ शुरू होगा जिसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी आयोजित की जायेगी.

रणजी ट्रॉफी में 10 टीमें होंगी

मालूम हो इस बार रणजी ट्रॉफी में 10 टीमें होंगी. जिसमें नौ-नौ टीमों के दो एलीट ग्रुप और सी और प्लेट ग्रुप के साथ खेली जायेगी. एलीट ग्रुप में अंकों के हिसाब से शीर्ष पांच टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनायेंगी. जबकि ग्रुप सी से दो और प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम अंतिम आठ की अन्य टीमें होंगी.

Exit mobile version