जम्मू-कश्मीर के कोच ने लगाया ‘पिच फिक्सिंग’ का आरोप, रणजी मैच में हुआ बड़ा बखेड़ा

Ranji Trophy: जम्मू कश्मीर ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मुकाबले में मेजबान बड़ौदा पर पिच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. जम्मू कश्मीर के कोचअजय शर्मा ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है कि पिच के साथ छेड़छाड़ की गई है. हालांकि बड़ौदा ने आरोपों का खंडन किया है.

By AmleshNandan Sinha | February 1, 2025 9:10 PM
an image

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर और बड़ौदा के बीच चल रहा एलीट ग्रुप ए का मैच अजीब आरोपों की वजह से चर्चा में है. वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा यह मैच विवादों में तब घिर गया जब बड़ौदा टीम पर गंभीर आरोप लगे. मेहमान टीम जम्मू-कश्मीर ने आरोप लगाया कि उनके विरोधियों ने मैच की पिच से छेड़छाड़ की है. जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों के विरोध के कारण तीसरे दिन भी मैच देर से शुरू हुआ. जम्मू कश्मीर ने कोच ने अजय शर्मा ने इसकी आधिकारिक शिकायत की है. हालांकि, मेजबान बड़ौदा ने इन दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हुए इन्हें ‘निराधार’ बताया है.

बड़ौदा ने जम्मू-कश्मीर के आरोपों को किया खारिज

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार को तब हुई जब जम्मू-कश्मीर के कोच अजय शर्मा को लगा कि पहले दो दिनों में खेली गई पिच के रंग में अंतर है. इसी मुद्दे को लेकर टीम की ओर से आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई. मेजबान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मामले को बीसीसीआई तक ले जाने की बात कही है. बड़ौदा की ओर से बताया गया कि सर्दी के मौसम के कारण पिच और आउटफिल्ड गीले थे.

Watch Video: एक, दो नहीं, कई फैंस ने मैदान पर कोहली को घेरा, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

बड़ौदा के अधिकारी बीसीसीआई से करेंगे शिकायत

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. सर्दियों के कारण पिच पर नमी थी और यहां तक ​​कि आउटफील्ड भी गीला था. अंपायर को भी ऐसा ही लगा. जिसने भी क्रिकेट खेला है, वह समझ सकता है कि सर्दियों के दौरान पिच पर नमी होती है और कई बार आउटफील्ड को सूखने में समय लगता है. कई बार मैच देरी से शुरू होते हैं, लेकिन इसे पिच-फिक्सिंग कहना और इसके लिए एसोसिएशन को दोषी ठहराना गलत है. हम इन आरोपों का खंडन करते हैं और कोच द्वारा की गई टिप्पणी के लिए बीसीसीआई से संपर्क करेंगे.’

बड़ौदा के लिए करो या मरो वाला मैच

यह मैच जम्मू-कश्मीर और बड़ौदा दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. खासकर बड़ौदा के लिए इस हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना हो सकता है. बड़ौदा पर जीत से जम्मू-कश्मीर अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच सकता है, वहीं बड़ौदा को भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जीत की जरूरत है. जम्मू-कश्मीर ने मैच में बड़ौदा के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा है.

Exit mobile version