Ranji Trophy: ‘मैं क्रिकेट वाला हिमांशु सांगवान नहीं हूं’, कोहली के फैंस ने गलत आदमी को कर दिया ट्रोल

Ranji Trophy: विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में भी प्रदर्शन काफी खराब रहा. दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. रेलवे के हिमांशु सांगवान ने उनको बोल्ड कर दिया. इसके बाद कोहली के फैंस सांगवान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.

By AmleshNandan Sinha | January 31, 2025 5:11 PM

Ranji Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म घरेलू क्रिकेट में भी जारी रहा. दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलते हुए कोहली केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली केवल 15 गेंद का ही सामना कर पाए और रेलवे के हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में विराट की वापसी योजना के अनुसार नहीं हुई. विराट की वजह से अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस की बड़ी भीड़ देखने को मिली. हजारों लोग कोहली की बल्लेबाजी देखने स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन जैसे ही कोहली बोल्ड हुए, खचाखच भरे स्टैंड में सन्नाटा छा गया.

फैंस ने गलत हिमांशु सांगवान को जमकर कोसा

अब बारी विराट कोहली के फैंस की थी. फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली को बोल्ड करने वाले रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान को ट्रोल करने लगे. रेलवे के तेज गेंदबाज ने मैच से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को निजी रखा था, जिससे निराश प्रशंसकों ने उसी नाम के एक अनजान व्यक्ति को निशाना बनाया. क्रिकेट से कोई संबंध न रखने वाले इस अनजान व्यक्ति को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसके बाद उस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पष्टीकरण दिया कि वह क्रिकेटर हिमांशु सांगवान नहीं है.

‘टिकट कलेक्टर’ और मैक्ग्रा का चेला, ऐसा वैसा नहीं है विराट कोहली का विकेट उखाड़ने वाला गेंदबाज

Champions Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया और IPL से पहले लखनऊ के ऊपर गिरी बिजली, स्टार ऑलराउंडर की कमर ने किया बुरा हाल

दिल्ली के गेंदबाज प्रदीप सांगवान को भी पड़ी गालियां

इसके अलावा, दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को भी गालियों और ट्रोल का सामना करना पड़ा. संभवतः इसका कारण यह है कि हिमांशु और प्रदीप दोनों का उपनाम एक ही है. विडंबना यह है कि प्रदीप राज्य क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने आखिरी बार 2022 में टीम के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेला था. प्रदीप इस समय टीम का हिस्सा नहीं है. उधर, हिमांशु सांगवान को कोहली का विकेट चटकाने के बाद काफी गर्मजोशी से जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कोहली के आउट होते ही खाली हो गया स्टेडियम

दो दिनों का खेल समाप्त हो गया है. दिल्ली ने रेलवे पर 90 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है. अगर दिल्ली की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो कोहली को अपना दम दिखाने के लिए एक और मौका मिल सकता है. कोहली की वजह से अरुण जेटली स्टेडियम में 15000 से अधिक फैंस मौजूद थे, कोहली के आउट होते ही स्टेडियम खाली होने में ज्यादा समय नहीं लगा.

Next Article

Exit mobile version