23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy: शमी ने पहले ही मैच में मचाया गदर, IPL नीलामी से पहले की जबरदस्त वापसी

Ranji Trophy: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद मैदान पर शानदार वापसी की है. उन्होंने रणजी ट्राफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए 4 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन से उनकी टीम में वापसी का रास्ता साफ हो गया है.

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) करीब एक साल बाद मैदान पर लौट आए हैं. शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेल रहे हैं. इस मैच में शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए. उन्होंने मध्य प्रदेश की पहली पारी में 19 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से केवल 54 रन दिए. उन्होंने 4 ओवर मेडन डाले. 34 वर्षीय शमी 2018 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी क्लास और अनुभव का शानदार मिश्रण पेश किया. उनका यह प्रदर्शन आईपील मेगा नीलामी से कुछ ही दिन पहले आया है.

Ranji Trophy: शमी ने चटकाए 4 विकेट

पहले दिन मोहम्मद शमी को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने गेंद से धमाल मचाया. उन्होंने शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को केवल आठ रन के स्कोर पर आउट कर दिया. शमी ने कई साझेदारियों को तोड़ा और नीचले क्रम को लगभग ध्वस्त कर दिया. उन्होंने सारांश जैन को बोल्ड किया और लगातार गेंदों पर कुमार कार्तिकेय और खुलवंत खेजरोलिया को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. शमी के इस प्रदर्शन से बंगाल को पहली पारी के बाद 61 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई.

Sachin Tendulkar बनेंगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार! डब्ल्यूवी रमन ने BCCI को दी सलाह

IND vs PAK: महिला अंडर-19 एशिया कप, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

Ranji Trophy: पूरी गति से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे शमी

अपनी पूरी गति से गेंदबाजी नहीं करने के बावजूद, शमी ने मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. मेजबान टीम के प्रमुख बल्लेबाज रजत पाटीदार भी कई गेंदों पर चकमा खा गए. शमी इस रणजी ट्रॉफी मैच में पांच साल के अंतराल के बाद खेल रहे हैं. बंगाल के लिए शमी ने आखिरी मैच नवंबर 2018 में केरल के खिलाफ खेला था. इसके बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक 2-1 टेस्ट सीरीज जीत हुई थी. उस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान शमी ने 16 विकेट लेकर अहम योगदान दिया था.

13111 Pti11 13 2024 000276B
Indore: Mohammed Shami reacts after bowling a delivery on the first day of a Ranji Trophy

Ranji Trophy: आईपीएल नीलामी पर हैं नजरें

शमी अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं. रणजी में बेहतर प्रदर्शन कर वह 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहते हैं. सीरीज के बीच में भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी होनी है. इस नीलामी में टीमों की नजरें इस भारतीय स्टार पर होंगी. शमी को नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें