18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : पुडुचेरी के गौरव यादव दिग्गज गेंदबाजों पर पड़ रहे हैं भारी, तो भुई का बल्ला बना रन मशीन

जीत के नायक रहे पुडुचेरी के गेंदबाज गौरव यादव. उन्होंने मैच में 10 विकेट लेकर पुडुचेरी को दिल्ली के खिलाफ जीत दिला दी थी. उस मैच में दिल्ली की हार के बाद यश ढुल को कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी. गौरव यादव 32 साल की उम्र में कमाल कर रहे हैं.

भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के छह मैच खेले जा चुके हैं. बिहार, झारखंड और बंगाल की टीमों ने जहां निराशाजनक प्रदर्शन किया है, वहीं विदर्भ, मुंबई, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की टीमों का दबदबा देखने को मिल रहा है. इस बार छोटी टीमें भी अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत बड़ा उलटफेर करने में सफल रही है. खासकर पुडुचेरी ने दिल्ली जैसी मजबूत टीम को इस बार हरा कर बड़ा उलटफेर किया है.

इस मैच में जीत के नायक रहे पुडुचेरी के गेंदबाज गौरव यादव. उन्होंने मैच में 10 विकेट लेकर पुडुचेरी को दिल्ली के खिलाफ जीत दिला दी थी. उस मैच में दिल्ली की हार के बाद यश ढुल को कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी. गौरव यादव 32 साल की उम्र में कमाल कर रहे हैं. इस सत्र में छह मैचों में 39 विकेट झटक चुके हैं और सबसे अधिक विकेट लेनेवालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. आंध्रप्रदेश के रिकी भुई का भी बल्ला इस बार खूब चला है, जिसकी बदौलत आंध्र प्रदेश की टीम तीन जीत के साथ ग्रुप-बी में तालिका में दूसरे स्थान पर है और नॉकआउट राउंड में क्वालीफाइ करने के करीब है.

Also Read: तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में जड़ दिए सबसे तेज 300 रन, 252 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भुई ने जड़े हैं सबसे अधिक चार शतक

इस बार रणजी ट्रॉफी में शतक की बात करें, तो भुई के बल्ले से सबसे अधिक चार शतक निकले हैं. सर्वोच्च स्कोर 175 रन रहा है. हालांकि एक पारी में सबसे अधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज की बात करें, तो तमिलनाडु के एन जगदीशन आगे रहे हैं. तमिलनाडु टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने चंडीगढ़ के खिलाफ तिहरा शतक जड़ते हुए 321 रनों की पारी खेली थी.

असम के पराग रणजी में खेल रहे हैं टी-20 पारी

असम की ओर से रियान पराग रणजी में भी टी-20 जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं. असम की ओर से रियान पराग ने चार मैचों की छह पारियों में 378 रन बनाये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 113 से अधिक रहा है. पराग ने 20 छक्के और 36 चौके जड़े हैं. कुल 264 रन उन्होंने बाउंड्री से बनाये हैं. वह इस सत्र में सबसे अधिक छक्का लगानेवाले बल्लेबाज भी हैं.

Also Read: रणजी ट्रॉफी: बिहार की 2 टीमें मैदान में उतरी! पटना में स्टेडियम के बाहर मुंबई टीम की बस को घेरा, जानिए विवाद..

दो गेंदबाज झटक चुके हैं नौ-नौ विकेट

इस बार रणजी ट्रॉफी में जलज सक्सेना और आकाश पांडेय की गेंदों ने आग उगले हैं. बंगाल के खिलाफ जहां जलज ने 21.1 ओवर में 68 रन देकर नौ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, तो रेलवे की ओर से खेलनेवाले आकाश पांडेय ने गोवा के खिलाफ नौ विकेट झटकने में सफल रहे. हालांकि सबसे अधिक विकेट झटकनेवाले गेंदबाज की बात करें, तो महाराष्ट्र के हितेश वालुंज सबसे आगे रहे हैं. छह मैचों में हितेश ने 40 विकेट झटके हैं. एक पारी में नौ-नौ विकेट झटक चुके हैं.

रणजी में सबसे अधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज

बल्लेबाज (राज्य) मैच-पारी-रन-बेस्ट-औसत-स्ट्राइक रेट-शतक-अर्धशतक-चौका-छक्का

रिकी भुई (आंध्र प्रदेश) 6 – 9 773 175 85.88 55.77 4 2 79 13

एन जगदीशन (तमिलनाडु) 6 8 727 321 103.85 65.55 2 1 56 12

सचिन बेबी (केरल) 6 11 717 131 79.66 59.7 3 4 77 7

चेतेश्वर पुजारा (सौराष्ट्र) 6 10 673 243* 74.77 55.16 2 2 78 1

एसएस प्रभुदेशाई (गोवा) 6 11 659 197 65.9 48.77 3 2 64 1

आरएस पलिवाल (सर्विसेस) 6 8 583 122 83.28 59.73 3 2 71 4

ज्योत्सनिल (बड़ौदा) 6 9 582 234* 72.75 50.21 1 4 62 7

आर्यन जुयाल(उत्तर प्रदेश) 6 9 562 201 70.25 58.9 2 2 56 7

देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक) 4 6 556 193 92.66 76.9 3 – 64 12

अंकित बावने (महाराष्ट्र) 6 10 534 153 59.33 64.49 2 2 57 8

Undefined
रणजी ट्रॉफी : पुडुचेरी के गौरव यादव दिग्गज गेंदबाजों पर पड़ रहे हैं भारी, तो भुई का बल्ला बना रन मशीन 2
रणजी में सबसे अधिक विकेट झटकनेवाले गेंदबाज

गेंदबाज मैच पारी गेंद ओवर मेडन रन विकेट बेस्ट औसत इकोनॉमी

हितेश वालुंज (महाराष्ट्र) 6 12 1435 239.1 43 695 40 8/70 17.37 2.90

गौरव यादव (पुडुचेरी ) 6 10 1096 182.4 33 475 39 7/49 12.17 2.60

सागर उदेशी (पुडुचेरी) 5 10 1417 236.1 50 595 34 7/82 17.5 2.51

डी धापोला (उत्तराखंड) 6 10 936 156.0 34 480 33 6/32 14.54 3.07

आर साई किशोर (तमिलनाडु) 6 10 1403 233.5 50 638 32 5/80 19.93 2.72

जलज एस सक्सेना (केरल) 6 11 1529 254.5 36 708 32 9/68 22.12 2.77

राजेश मोहंती (ओडिशा) 5 10 971 161.5 33 477 30 5/33 15.9 2.94

कुमार कार्तिकेय (मध्यप्रदेश) 6 12 1451 241.5 61 543 30 6/45 18.1 2.24

धर्मेंद्र जडेजा (सौराष्ट्र) 6 10 1374 229.0 52 593 30 7/32 19.76 2.58

विजय कुमार वैशाख (कर्नाटक) 6 12 1211 201.5 30 655 30 5/67 21.83 3.24

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें