Ranji Trophy: बिहार के साकिबुल-बाबुल ने बल्ले से मचाया कोहराम, झारखंड के सुशांत मिश्रा ने चटकाये 5 विकेट
साकिबुल गनी के तिहरे शतक और बाबुल कुमार के नाबाद दोहरे शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 538 रन की साझेदारी की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन पहली पारी छह विकेट पर 686 रन पर घोषित की.
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बिहार और झारखंड का जलवा दिख रहा है. बिहार और मिजोरम के बीच खेले गये मुकाबले में जहां साकिबुल गनी (Sakibul Ghani) और बाबुल कुमार (Babul Kumar) ने बल्ले से कोहराम मचाया, तो छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेले गये मुकाबले में सुशांत मिश्रा ने गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर अपना जलवा कायम रखा.
साकिबुल गनी का रिकॉर्ड तिहरा शतक, बाबुल ने भी जमाया दोहरा शतक
साकिबुल गनी के तिहरे शतक और बाबुल कुमार के नाबाद दोहरे शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 538 रन की साझेदारी की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन पहली पारी छह विकेट पर 686 रन पर घोषित की. गुरुवार के स्कोर तीन विकेट पर 325 रन से आगे खेलते हुए गनी और बाबुल ने मिजोरम के गेंदबाजों को कामयाबी हाथ नहीं लगने दी. गनी 405 गेंद में 56 चौकों और दो छक्कों की मदद से 341 रन बना कर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आउट हुए. वहीं बाबुल 398 गेंद में 229 रन बना कर खेल रहे थे, जिसमें 27 चौके और एक छक्का शामिल है. बिपिन सौरभ ने 39 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये. जवाब में मिजोरम ने तीन विकेट 40 रन पर गंवा दिये. तरूवर कोहली 11 रन बना कर क्रीज पर हैं.
Also Read: Ranji Trophy: यश धुल की चमक बरकरार, रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में जमाया शतक
सुशांत मिश्रा के पांच विकेट के बावजूद झारखंड पर मंडराया हार का खतरा
रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच के एक मैच में छत्तीसगढ़ को झारखंड पर जीत के लिए 67 रन की जरूरत है, जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए हैं. मैच का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा और दिन भर में कुल 16 विकेट गिरे. छत्तीसगढ़ ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 135 रन से आगे बढ़ायी, लेकिन सुशांत मिश्रा (27 रन देकर पांच) की शानदार गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम 174 रन पर आउट हो गयी. पहली पारी में 169 रन बनाने वाली झारखंड की टीम दूसरी पारी में 133 रन ही बना पायी, जिससे छत्तीसगढ़ को 129 रन का लक्ष्य मिला. उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 62 रन बनाये हैं. अखिल हेरवाडकर 37 और अजय मंडल तीन रन बना कर खेल रहे हैं.