Watch Video: एक, दो नहीं, कई फैंस ने मैदान पर कोहली को घेरा, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने
Ranji Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए अपने फैंस का दिन बना दिया. वह बल्ले से जरूर नाकाम रहे, लेकिन मैदान पर दर्शकों का मनोरंजन करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. दो बार मैदान पर फैंस घुसने में कामयाब भी रहे.
Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में छाप छोड़ने में विफल रहे हों, लेकिन उनके उत्साही फैंस ने मैच के तीसरे दिन अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. विराट की वजह से रणजी के इस मैच में हजारों दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. जैसे ही दिल्ली दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए उतरी, स्टैंड्स में संख्या बढ़ने लगी और एक बार फिर सुरक्षा भंग हो गई. एक दिन पहले इसी मैच में एक फैन कोहली का पैर छूने मैदान में घुस गया और कामयाब भी रहा.
शनिवार को मैदान में घुसे कई फैंस
अब शनिवार को तीन से चार की संख्या में फैंस एक साथ सुरक्षा को भेदने में कामयाब हो गए और अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान की ओर तेजी से दौड़ लगाई. मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मियों सहित कई पुलिसकर्मियों ने पिच पर अतिक्रमण करने वालों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत की. फैंस को मैदान में इस तरह दौड़ते देख सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूटने लगे. हालांकि मामले पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
नीचे देखें वीडियो
3 fans invaded together to meet the goat at Arun jaitley stadium. @imVkohli 🐐 pic.twitter.com/ADYmvqffec
— a v i (@973Kohli) February 1, 2025
शिवम दुबे के बदले हर्षित राणा बने सब्स्टीट्यूट, माइकल वॉन को पसंद नहीं आया, बोले- मेरी समझ से…
राणा जी तो छा गए, टी20 क्रिकेट में आज तक ऐसा नहीं हुआ, डेब्यू मैच में ही बना दिया गजब का रिकॉर्ड
कोहली केवल 6 रन बनाकर हुए आउट
यह घटना लंच से मात्र दो ओवर पहले घटी, जिसके कारण खेल काफी देर तक रोकना पड़ा. दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज को देखने के लिए हजारों प्रशंसक जमा हुए थे, वे कोहली की शानदार बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक थे. हालांकि, कोहली क्रीज पर केवल 15 गेंद ही खेल पाए और 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद फैंस निराश हुए और स्टेडियम मिनटों में खाली हो गया.
कोहली ने फैंस का जमकर किया मनोरंजन
खेल के तीसरे दिन शनिवार को विराट कोहली की फील्डिंग देखने के लिए भी हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद थे. कोहली ने बल्ले से भले ही बेहतर प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदी दिल्ली के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी था. कोहली ने मैदान पर रहते हुए फैंस का भी भरपूर मनोरंजन किया. स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंजता रहा.