IPL 2022: राशिद खान 20 साल अफगानिस्तान से खेलकर भी इतना नहीं कमा पाते, जितना आईपीएल ने दिया
राशिद खान को उनकी राष्ट्रीय टीम से सलाना करीब 73 लाख रुपये ही मिलते हैं. यानी अगर महीने की सैलरी की बात करें, तो उन्हें करीब 6 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.
अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने लेग स्पिन गेंदबाजी के दम पर अपनी पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में बना ली है. अफगानिस्तान से निकलकर राशिद अब दुनियाभर के लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते नजर आते हैं. राशिद खान की कमाई करोड़ों रुपये में है, लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट से उन्हें इतनी मामूली सैलरी मिलती है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट से मिलते हैं सलाना इतने रुपये
राशिद खान को उनकी राष्ट्रीय टीम से सलाना करीब 73 लाख रुपये ही मिलते हैं. यानी अगर महीने की सैलरी की बात करें, तो उन्हें करीब 6 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. जबकि अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ग्रेड सी में मौजूद खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सलाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. जबकि ग्रेड A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये दिये जाते हैं.
Also Read: Big Bash League: आईपीएल से पहले राशिद खान का धमाका, बल्ले और गेंद से मचाया गदर
आईपीएल से मालामाल हुए राशिद खान
आईपीएल 2022 में राशिद खान नयी टीम के साथ खेलते नजर आयेंगे. आईपीएल की नयी टीम अहमदाबाद ने राशिद खान को 15 रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद से 9 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी. अगर अफगानिस्तान से मिलने वाली सैलरी की तुलना आईपीएल से करें, तो राशिद खान को आईपीएल के एक सीजन से उतने रुपये मिल जाते हैं, उसे कमाने के लिए उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम 20 साल लग जाएंगे.
राशिद खान की सलाना कमाई 10 से 12 करोड़ रुपये
राशिद खान अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा कई लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. राशिद खान आईपीएल में खेलने के अलावा बिग बेस लीग में भी हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट लीग भी राशिद खान खेलते हैं. सभी लीग को मिलाकर उन्हें सलाना 10 से 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.