वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी पर रवि शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया

बीसीसीआई ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हो गयी है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 26, 2023 12:07 AM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. रहाणे आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे में भारत के लिए खेले थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. एक महीने पहले बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से भी हटा दिया गया था. इसलिए, ट्विटर पर प्रशंसकों और कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने रहाणे को उनके शानदार आईपीएल फॉर्म के आधार पर चुनने के लिए बीसीसीआई चयन समिति की आलोचना की है. आलोचनाओं के बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रहाणे के चयन पर टिप्पणी की है.

रवि शास्त्री ने किया ट्वीट

रवि शास्त्री ने रहाणे की वापसी और ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम चयन पर अपने विचार रखते हुए ट्विटर पर लिखा, “सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम चुनी गयी. शाबाश चयनकर्ता और टीम प्रबंधन. बता दें कि जनवरी 2022 में केपटाउन टेस्ट मैच में रहाणे भारत के लिए अंतिम बार शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित किया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान मुंबई टीम में शामिल हुए, जहां उन्होंने दो शतकों वाली 11 पारियों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये.

Also Read: कब और कहां खेला जाएगा WTC फाइनल का मुकाबला, भारत-ऑस्ट्रेलिया खिताबी भिड़ंत से पहले जानिए A to Z जानकारी
बीसीसीआई की हो रही आलोचना

हालांकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टेस्ट टीम में उनका चयन ऐसे समय में हो रहा है जब वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे रहाणे ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में 29 गेंद पर 71 रन जड़ दिये थे. कई लोग रहाणे के आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम में वापसी की दलील दे रहे हैं और बीसीसीआई की आलोवना कर रहे हैं. रहाणे की वापसी का मतलब है कि सूर्यकुमार यादव लाइन-अप से बाहर हो गये हैं. उन्हें घर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान मौका मिलाथा लेकिन वह नाकाम रहे थे.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Next Article

Exit mobile version