‘जब सचिन पड़ गए थे अकेले’, रवि शास्त्री ने मास्टर ब्लास्टर को लेकर किया बड़ा खुलासा
Ravi Shstri on Sachin Tendulkar: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शास्त्री ने बताया कब सचिन अपने करियर में अकेले पड़ गए थे.
Ravi Shastri on Sachin Tendulkar: भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अबतक के सबसे सफल और शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. तेंदुलकर की बल्लेबाजी की फैन पूरी दुनिया थी. सचिन की तारीफ कई बड़े क्रिकेट दिग्गज आए दिन करते रहते हैं. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सचिन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रवि शास्त्री ने कहा कि जब सचिन अपने करियर की बुलंदियों पर थे तब वह बहुत अकेला महसूस करते थे.
रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को लेकर किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ‘जब वह बल्लेबाजी के लिए आता था तो पूरा देश उसे बेसब्री से देखता है. वहीं जब वह शतक के नजदीक होता था और उसे पूरा नहीं कर पाता था तो ऐसा लगता था कि यह उसका नहीं जबकि पूरे देश की विफलता है. जब आप उस ऊंचाइयों पर पहुंच जाते हैं तो आप बहुत अकेले होते हैं. ऐसे वक्त में सिर्फ आप ही यह समझ पाते हैं कि आखिरी हो क्या रहा है’.
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि ‘जब मैने पहली बार 22 गज के पिच पर पहली बार इस महान खिलाड़ी को देखा थो तो अलग माहौल था. 18 साल का एक बच्चा तो रन बनाने के लिए अग्रसर था. उस उम्र में उसने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक को पूरी तरह से डॉमिनेट किया था. आप उस वक्त उसे देखकर यह महसूस कर सकते थे कि यह इंसान अगल लीग में है. यहीं से वह तेंदुलकर से ब्रैडमैन की ओर बनने के लिए बढ़ा था’.
Also Read: IPL में ऋषभ पंत की जगह यह खिलाड़ी DC के लिए करेगा विकेटकीपिंग, बल्ले से भी कर सकता है धमाका
जब वकार की गेंद पर बुरी तरह चोटिल होकर भी खेले थे सचिन
रवि शास्त्री ने सचिन के पाकिस्तान के खिलाफ उच मैच के बारे में भी बताया जिस मैच में वकार युनिस की तेद गेंद युवा सचिन तेंदुलकर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और उनकी नाक से खून बहने लगा था. हालांकि इसके बाद भी सचिन ने मैदान नहीं छोड़ा और चोट लगने के बाद अगली ही गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव पर चौका लगाया. वहीं उसके बाद उन्होंने इमरान, वकार और वसीम के तिकड़ी का जबरदस्त तरीके से सामना किया.