WTC फाइनल में श्रेयस अय्यर के जगह रहाणे का सही विकल्प,रवि शास्त्री ने बताया कारण
जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका दिया गया है. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसे सही चुनाव बताया है. उन्होंने कहा कि रहाणे को अपने मेहनत का फल मिला है.
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि श्रेयस अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना तय था. डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जायेगा. शास्त्री ने 2014 से 2021 के बीच सात में से छह वर्षों के लिए भारतीय टीम को कोचिंग दी है.
घरेलू सीरीज में रहाणे ने बनाये 600 रन
रवि शास्त्री ने उन लोगों पर कटाक्ष किया जिन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बेहतरीन पारियां खेलने से रहाणे को भारतीय टीम के लिए चुना गया. शास्त्री ने कहा, ‘ऐसे लोग शायद छुट्टी पर होंगे जब रहाणे ने घरेलू सत्र में 600 (रणजी ट्रॉफी) से अधिक रन बनाये.’ इस पूर्व हरफनमौला ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मुझे खुशी है कि उसने इस टीम में जगह बनायी.
Also Read: BCCI की चयन समिति की एक भी बैठक में मुझे नहीं बुलाया गया, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा
आईपीएल में खेली गयी पारियों का नहीं है प्रभाव
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि उसने (रहाने ने) आईपीएल में खेले गये इन दो-तीन मैचों में खूबसूरती से बल्लेबाजी की है, वह शानदार फॉर्म में दिख रहा है. उसके पास मौजूद अनुभव को नहीं भूलना चाहिए. जिस समय श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे, आपको उस दिशा में देखना था. रहाणे की अगुवाई में भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी. इसे विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत में से एक माना जाता है.
अनुभवी खिलाड़ी की होती है जरूरत
शास्त्री ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा मैच है और आपको अपने अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी. यह मत भूलिए कि ढाई साल पहले, उस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट श्रृंखला में परचम लहराया है. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के जाने (पितृत्व अवकाश पर) के बाद उन्होंने कमाल का काम किया.’ शास्त्री ने रहाणे की वापसी को उनके प्रभावशाली घरेलू प्रदर्शन का इनाम बताया.
शास्त्री ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
उन्होंने कहा, ‘लोगों को लगता है कि उसने सिर्फ तीन आईपीएल मैचों में अच्छा खेला इसलिए वह टीम में है. ऐसे लोग शायद छह महीने के लिए छुट्टी पर रहे होंगे जब वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा था. जब आप छुट्टी पर जाते हैं तो आप उन 600 रनों की जानकारी से चूक जाते हैं.’ शास्त्री ने इस मौके पर चयनकर्ताओं की बैठक में कोच को शामिल करने की मांग की. बीसीसीआई के संविधान में चयन बैठकों में कोच भाग नहीं ले सकता. इसमें केवल कप्तान ही भाग ले सकता है, लेकिन उसके पास भी मतदान का अधिकार नहीं होगा.