अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, बीच सीरीज में रिटायरमेंट के बाद विराट के साथ दिखे इमोशनल

R. Ashwin Retirement: अश्विन ने तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है.

By Anant Narayan Shukla | December 18, 2024 1:21 PM
an image

R. Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बीच सीरीज में संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. वे अब टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में नजर नहीं आएंगे. अश्विन का क्रिकेट कैरियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 267 मैचों में शिरकत की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इसकी जानकारी दी. अश्विन इसकी घोषणा से पहले पवेलियन में विराट के साथ इमोशनल बातें करते भी दिखे थे.

श्रीलंका के खिलाफ 5 जून 2010 को एकदिवसीय मुकाबले में अपना डेब्यू करने वाले अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए कुल 765 विकेट हासिल किए. 24 के एवरेज और 50 की स्ट्राइक रेट से अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 37 बार यह कारनामा किया है. 59 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन रहा.

प्रारूपमैचविकेटरन
टेस्ट1065373503
ओडीआई116156707
टी20I6572184
आईपीएल212180800

38 साल के अश्विन ने बैटिंग में भी अपने हाथ दिखाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 14 अर्द्धशतकों के साथ 3503 रन बनाए. अश्विन ने ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में टेस्ट मैच 124 रन बनाकर तहलका ही मचा दिया था. यह उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. अश्विन कई मौकों पर भारत के लिए निचले क्रम पर तारणहार बने थे. वे ऑलराउंडर की आईसीसी रैंकिंग में 2016 में नंबर वन के साथ हमेशा टॉप 10 में बने रहे.

अश्विन का इस तरह अचानक बीच सीरीज में संन्यास लेना थोड़ा अचंभित करता है. हालांकि मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वे क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. उन्होंने बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों के साथ कोच और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को भी धन्यवाद दिया. अश्विन इस बार 2025 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं और 14 मार्च से शुरू होने वाले लीग में अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे.

Exit mobile version