Loading election data...

Ind vs NZ: रविचंद्रन अश्विन 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज, शाहीन अफरीदी को छोड़ा पीछे

2021 में आर अश्विन ने अब तक 8 टेस्ट मैच की 15 पारियों में 48 विकेट चटकाये हैं. जिसमें उन्होंने 342.4 ओवर डाले हैं. इस साल अश्विन ने 3 बार पांच विकेट भी लिये हैं. पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी इससे पहले इस सूची में टॉप पर थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 10:13 PM
an image

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट चटकाकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) साल 2021 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने 8 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटकाये.

2021 में आर अश्विन ने अब तक 8 टेस्ट मैच की 15 पारियों में 48 विकेट चटकाये हैं. जिसमें उन्होंने 342.4 ओवर डाले हैं. इस साल रविचंद्रन अश्विन ने 3 बार पांच विकेट भी लिये हैं. पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी इससे पहले इस सूची में टॉप पर थे. उन्होंने अबतक 9 मैचों की 15 पारियों में 44 विकेट ले लिये हैं.

जिसमें उन्होंने इस साल 3 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लिये हैं. जिसमें उनका बेस्ट 51 रन में 6 विकेट रहा है. इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही हसन अली हैं. अली ने 8 मैचों की 14 पारियों में अबतक कुल 39 विकेट लिये हैं.

साल 2021 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में अक्षर पटेल भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने अबतक 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 35 विकेट ले लिये हैं. जिसमें उन्होंने 5 बार 5 विकेट चटकाये हैं. जबकि एक टेस्ट में 10 विकेट भी लिये हैं. जिसमें उनका 38 रन देकर 6 विकेट बेस्ट रहा है. इस सूची में अक्षर पटेल चौथे स्थान पर काबिज हैं.

2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल हैं. 9 मैचों की 16 पारियों में सिराज ने अबतक 28 विकेट चटकाये हैं और सूची में 9वें स्थान पर मौजूद हैं.

गौरतलब है भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने भारत को 325 रन पर ऑल आउट कर दिया, तो जवाब में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को केवल 62 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत भी कर ली है. अबतक भारत 332 रन की बढ़त ले लिया है.

Exit mobile version