मुझे हर्ट अटैक आ जाता अगर…, अश्विन ने कॉल लॉग शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बताई वजह

Ravichandran Ashwin Retirement: आर अश्विन ने 18 दिसंबर को संन्यास की घोषणा कर दी. इसके बाद से वे सोशल मीडिया पर लगातार ऐक्टिव हैं. अब उन्होंने अपने फोन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि इतने बड़े बड़े लोगों ने मुझे फोन किया कि 25 साल पहले मुझे हर्ट अटैक ही आ जाता.

By Anant Narayan Shukla | December 20, 2024 5:43 PM
an image

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी. इसके बाद तमाम क्रिकेट हस्तियों ने अश्विन को उनके शानदार कैरियर पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. कल 19 दिसंबर को भारत लौटने के बाद से अश्विन लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं और सभी साथी खिलाड़ियों के संदेश का जवाब देने में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने अपने फोन का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि यह अगर 25 साल पहले हुआ होता तो मुझे हर्ट अटैक ही आ गया होता. 

दरअसल अश्विन को कई खिलाड़ियों ने फोन भी किया. जिसका स्क्रीनशॉट अश्विन ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “अगर किसी ने 25 साल पहले मुझसे कहा होता कि मेरे पास एक स्मार्ट फोन होगा और एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग इस तरह दिखेगा, तो मुझे उसी समय हर्ट अटैक आ गया होता. धन्यवाद @sachin_rt और @ therealkapildev पाजी ब्लेस्ड.” अश्विन को सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का फोन आया था, जिससे अश्विन काफी खुश हैं और उन्होंने इसे शेयर किया. 

अश्विन ने अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला, जिसमें उन्हें मिचेल मार्श के रूप में केवल एक विकेट मिला. लेकिन अश्विन का शानदार कैरियर रहा. वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेलते हुए 765 विकेट हासिल किए. हालांकि अश्विन ने अपने रिटायरमेंट के बाद क्लब क्रिकेट खेलने का ऐलान भी किया है. इस साल 2025 के आईपीएल सीजन में अश्विन अपने घरेलू राज्य की चेन्नई सुपरकिंग्स में वापस आ गए हैं और 13 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे.  

बाबर आजम ने अश्विन को दी बधाई, रिटायरमेंट पर किया स्पेशल पोस्ट

Ashwin Retirement: पिता ने खरीदी थी मेलबर्न और सिडनी की फ्लाइट टिकट, संन्यास के बाद करा दिया कैंसल

Exit mobile version