चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे रवींद्र जडेजा! अश्विन ने बताई असल वजह
Champions Trophy: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नंबर पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है. उनका मानना है कि नीचे के क्रम में आने से टीम जडेजा की क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पाती है.
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को घोषणा हो गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में ऑलराउंडरों पर भरोसा दिखाया गया है. रवींद्र जडेजा भी उनमें से एक हैं. टीम इंडिय के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि रवींद्र जडेजा को चार नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जबकि हार्दिक पांड्या के लिए नंबर 5 का स्लॉट ठीक रहेगा. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की वजह से टीम जडेजा की क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाती है. अश्विन ने अक्षर पटेल को छठे नंबर पर उतारने की सलाह भी दी है.
नंबर 4 से 7 तक ऑलराउंडर को देखना चाहते हैं अश्विन
अश्विन का मानना है कि चौथे से सातवें नंबर पर तीन ऑलराउंडर रखने से भारत को बल्लेबाजी में गहराई आएगी और गेंदबाजी में अतिरिक्त विविधता मिलेगी. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि जडेजा की बल्लेबाजी क्षमता वनडे क्रिकेट में ज्यादा सामने नहीं आएगी. वह बहुत नीचे खेल रहे हैं. वह नंबर 7 पर फिट नहीं बैठते हैं. लंबे समय से वह ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जो उन्हें नंबर 5 पर धकेलती है.’
यह भी पढ़ें…
सैमसन के पिता ने राज्य संघ पर लगाया बड़ा आरोप, रणजी नहीं खेलने से चैंपियंस ट्रॉफी में कटा पत्ता
Champions Trophy: सफेद गेंद के बेताज बादशाह हैं विराट, सौरव गांगुली ने बताया क्यों हैं वो खास
जडेजा पर अश्विन को पूरा भरोसा
अश्विन ने कहा, ‘ यदि आप उन्हें नंबर 5 पर भेजते हैं और कुछ खेलों में दबाव में खेलने देते हैं, तो नंबर 4 पर क्यों नहीं? मैंने इसके बारे में सोचा है. आपके पास हार्दिक और जडेजा के रूप में दो ऐसे ऑलराउंडर हैं जो 4 से 7 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह मेरा विचार है. मैंने हमेशा जडेजा को बहुत ऊंचा दर्जा दिया है.’ अश्विन को पूरा भरोसा है कि जडेजा उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
नंबर सात पर विकेटकीपर बल्लेबाज को भेजने की दी सलाह
अश्विन ने कहा, ‘मुझे उनके प्रदर्शन पर कोई संदेह नहीं है. हो सकता है भविष्य में ऐसा न हो. मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक अच्छा विकल्प है. आप इसके बारे में सोचिए. जडेजा 4 पर. हार्दिक 5वें नंबर पर. जब आप पूछते हैं कि वह 6वें नंबर पर क्या करेंगे, तो अक्षर आपके पास है. 4, 5, 6 में तीन ऑलराउंड खेल सकते हैं. आप नंबर 7 पर एक विकेटकीपर-बल्लेबाज खिला सकते हैं, जो फिनिशर हो.’