13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jadeja vs CSK: रविंद्र जडेजा और चेन्नई के बीच बढ़‍ती जा रही दूरी, इंस्टाग्राम के बाद अब ट्वीट किया डिलीट

रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के एक पुराने पोस्ट पर कमेंट्स किया था, उसे अब उन्होंने हटा लिया था. दरअसल 4 फरवरी 2022 का ट्वीट जडेजा ने डिलीट किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा की एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, सुपर जड्डू के 10 साल.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. सर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 के बाद अपने इंस्टाग्राम पेज से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी सारे पोस्ट हटा लिया था, अब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से चेन्नई सुपर किंग्स के पोस्ट पर किये गये अपने कमेंट्स को हटा लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स का पुराना पोस्ट जडेजा ने हटाया

रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के एक पुराने पोस्ट पर कमेंट्स किया था, उसे अब उन्होंने हटा लिया था. दरअसल 4 फरवरी 2022 का ट्वीट जडेजा ने डिलीट किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा की एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, सुपर जड्डू के 10 साल. इस पर जडेजा ने जवाब दिया था और लिखा, 10 और जाना बाकी है. मालूम हो रविंद्र जडेजा ने अपना ट्वीट हटा लिया है.

Also Read: England vs India: IPL विवाद पर पहली बार रविंद्र जडेजा ने चुप्पी तोड़ी, धोनी और चेन्नई पर कह दी बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ क्या है जडेजा का विवाद

रविंद्र जडेजा को आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये की सैलरी में रिटेन किया था. आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़कर जडेजा को टीम की कमान सौंप दी. लेकिन जडेजा की कप्तानी में चार बार की चैंपयन टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और लगातार 6 मुकाबले हारे. हार से बेहाल जडेजा ने कप्तानी छोड़कर वापस कमान धोनी को सौंप दी. कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा को टीम से भी बाहर कर दिया गया. चोटिल होकर जडेजा वापस घर लौट गये. उसके बाद मीडिया में चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा के बीच अनबन की खबर आयी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा के साथ विवाद की खबर को किया खरिज

रविंद्र जडेजा के साथ विवाद की खबर सामने आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ा. चेन्नई ने साफ कर दिया था कि रविंद्र जडेजा के साथ कुछ भी अनबन नहीं है. टीम में सब ठीक है. चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा था कि इंस्टाग्राम पोस्ट हटाना जडेजा का निजी फैसला है. हमें घटनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने उस समय कहा था कि जडेजा के साथ कोई अनबन नहीं है और टीम में सब ठीक है और कुछ भी गलत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें