16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड दौरे से पहले रविंद्र जडेजा ले रहे घुड़सवारी का आनंद, VIDEO पर कमेंट कर ट्रोल हो गये माइकल वॉन

Ravindra Jadeja, horse riding, England tour, michael vaughan trolled आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड रवाना होने वाली है. तीन महीने के इस दौरे पर रविंद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड रवाना होने वाली है. तीन महीने के इस दौरे पर रविंद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं.

लेकिन दौरे से पहले रविंद्र जडेजा इस समय अपने घर पर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जडेजा का घुड़सवारी करते एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें जडेजा अपने घोड़े को दौड़ाते नजर आ रहे हैं.

जडेजा का घोड़ों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. उनके पास अलग-अलग रंग के कई घोड़े हैं. जिसकी तसवीरें जडेजा बीच-बीच में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते रहते हैं.

इस बार भी जडेजा ने घुड़सवारी करते हुए अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी जडेजा के उस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाये. लेकिन वॉन को कमेंट करना महंगा पड़ गया.

Also Read: ग्रेग चैपल ने सौरव गांगुली के खिलाफ फिर उगला जहर, द्रविड़ और धौनी की जमकर की तारीफ

दरअसल वॉन ने जडेजा के घुड़सवारी की तारीफ करते हुए लिखा, लव इट, रॉकस्टार. लेकिन भुवी के फैन्स ने वॉन के इस कमेंट पर ट्रोल कर दिया. फैन्स ने वॉन को चिढ़ाते हुए यहां तक लिख दिया, क्या आप जडेजा के प्यार में पड़ गये हो.

Also Read: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, पहली बार खेलेगी डे-नाइट टेस्ट, शेड्यूल जारी

मालूम हो वॉन जडेजा के बहुत बड़े फैन हैं. जिस समय बीसीसीआई ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी, उस समय वॉन ने जडेजा को टॉप कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने उस समय कहा था कि जडेजा तीनों फॉर्मेट में मैच विनर खिलाड़ी हैं. जडेजा की फील्डिंग भी शानदार है. वैसे में उन्हें टॉप कॉन्ट्रैक्ट में न रखा जाना बेहद निराशाजनक है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें