इस खिलाड़ी ने किया है सबसे कम समय में अपना ओवर पूरा, जानें कितने सेकंड का लिया था समय
क्रिकेट मैच में गेंदबाजी के दौरान कई खिलाड़ी अपने ओवर को खत्म करने में काफी समय लेते हैं पर कई ऐसे भी गेंदबाज हैं जो काफी कम समय में अपने ओवर को खत्म कर देते हैं. भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 64 सेकंड में अपना ओवर पूरा कर लिया था.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 64 सेकंड में अपना ओवर पूरा कर लिया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने पारी का 50वां ओवर सिर्फ 64 सेकंड में पूरा किया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज ओवर पूरा करने का रिकॉर्ड आज भी रविंद्र जडेजा के नाम है.
हालांकि एक गेंदबाज ऐसा भी है जिन्होंने सिर्फ 35 सेकंड में अपना ओवर पूरा किया है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने साल 2007 में सिर्फ 35 सेकेंड में यह कारनामा किया था.
हालांकि यह एक फर्स्टक्लास मैच था, जो इंग्लैंड में खेला जा रहा था.
क्रिकेट के इतिहास में आज तक इससे तेज कोई भी ओवर पूरा नहीं कर पाया है
Yorkshire के लिए खेलते हुए यूनुस खान ने Sussex के खिलाफ 8 मिनट में 5 ओवर फेंक दिए थे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में जड़ेजा ने सिर्फ 93 सेकंड में ओवर पूरा किया था.