Ravindra Jadeja के भविष्य पर सस्पेंस खत्म, अजीत अगरकर ने बताई टीम से बाहर करने की वजह

Ravindra Jadeja: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा का टीम में जगह नहीं मिली है. इसके बाद जडेजा के सफेद गेंद क्रिकेट में भविष्य का लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया है कि जडेजा भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 22, 2024 4:44 PM

Ravindra Jadeja: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है. पिछले हफ्ते जब टी20 और वनडे टीम की घोषणा की गई थी, तो कई बड़े नाम गायब थे. चयनकर्ताओं के फैसले ने कई लोगों को हैरान कर दिया था. वनडे टीम से बाहर रहने वालों में दो बड़े नाम संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का था. जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 आई से संन्यास ले लिया है. लेकिन वह वनडे टीम के एक अहम सदस्य हैं. ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए उनका नहीं चुना जाना उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाने के लिए पर्याप्त मसाला था. टीम की रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि आखिरी जडेजा और सैमसन को टीम से बाहर क्यों रखा गया.

जडेजा के लिए अजीत अगरकर के पास है ये प्लान

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने आश्वासन दिया कि रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर नहीं किया गया है और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रबंधन की योजना में बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि भारत टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल को वनडे में आजमाना चाहता है. टीम में केवल एक बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर को चुना जा सकता था, इसलिए जडेजा को बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा कि बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है. मुझे नहीं लगता कि 3 गेम मायने रखते हैं. जडेजा अभी भी टीम की योजना के दायरे में हैं.

विराट को लेकर गंभीर का सामने आया चौकाने वाला बयान, कहा- ‘मेरा और कोहली का रिश्ता…’

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, देखें वीडियो

संजू सैमसन को इस वजह से रखा गया बाहर

संजू सैमसन पर बात करते हुए अगरकर ने कहा कि हर खिलाड़ी को टीम में रखना बहुत मुश्किल है. आपको देखना होगा कि किसे आगे रखा गया है. इस समय, हमारे पास जिम्बाब्वे में खिलाड़ियों को भेजने का मौका था. कभी-कभी चीजें ऐसे ही हो जाती हैं. 15 खिलाड़ियों में सभी को शामिल करना मुश्किल है, लेकिन सैमसन भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं. मुख्य कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा ही है. टी20 और वनडे सीरीज उनकी पहली परीक्षा होगी. गंभीर सीनियर खिलाड़ियों को भी अपनी योजनाओं में शामिल रखना चाहते हैं.

गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट

जडेजा के भविष्य की बात करें तो अगले साल फरवरी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत सिर्फ छह वनडे मैच खेलेगा. जिसमें तीन मैच श्रीलंका में अगस्त के पहले सप्ताह में खेले जाएंगे. जिसमें जडेजा को जगह नहीं मिली है. वहीं अगले साल चैंपियन ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत तीन वनडे मैच खेलेगा. इस बीच भारत को कई टेस्ट मैच खेलने हैं. अगरकर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जडेजा बहुत सारे टेस्ट खेलेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी की योजनाओं का भी हिस्सा हैं.

Sports Trending Video

Next Article

Exit mobile version