MS Dhoni के फॉर्म हाउस में नजर आए Ravindra Jadeja, इंस्टाग्राम में पोस्ट की तस्वीरे
Ravindra Jadeja in MS Dhoni farm house: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले पांच विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. मुकाबले के खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा एमएस धोनी से भेट करने उनके फार्म हाउस पहुंचे.
Ravindra Jadeja in MS Dhoni farm house: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले पांच विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल, भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा एमएस धोनी से भेट करने उनके फार्म हाउस पहुंचे. एमएस धोनी के फार्म हाउस के मेन गेट से उन्होंने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. तस्वीर पोस्ट करते हुए जडेजा ने लिखा, ‘दिग्गज के घर के सामने एक प्रशंसक के रूप में पोज देना मजेदार है.’
इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने की है कमाल की गेंदबाजी
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में जडेजा कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जडेजा ने अभी चार टेस्ट में से तीन में गेंदबाजी की है. गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने कुल 17 विकेट झटके हैं. इसके अलावा जडेजा अपने बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं. जडेजा के प्रदर्शन को लेकर भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोड़ ने भी कई सारे बयान दिए हैं. जडेजा के प्रदर्शन के बारे में सवाल करने पर कोच ने कहा था कि वह टीम को मजबूती प्रदान करता है. जडेजा गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को संभालता है.
जडेजा ने पूरे किए अपने 200 टेस्ट विकेट
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करके एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. रवींद्र जडेजा ने स्टोक्स को 41 रन पर आउट कर दिया और महान गेंदबाज अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) के बाद भारत में 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बन गए.