19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 के दशक में चली जाएगी टीम इंडिया ? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नयी ड्रेस में नजर आयेगी कोहली सेना

Ravindra Jadeja, first look, Team India new jersey, Virat Kohli, World Test Championship final टीम इंडिया दो जून को तीन महीने के लंबे इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है.

टीम इंडिया दो जून को तीन महीने के लंबे इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया नये लुक में दिखने वाली है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के लिए नयी जर्सी जारी की गयी है. जिसका फर्स्ट लुक टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दिखाया. जडेजा ने टीम इंडिया की नयी जर्सी की तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.

90 के दशक में चली जाएगी टीम इंडिया

रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की नयी जर्सी का फस्ट लुक जारी किया और 90 की दशक को याद किया और लिखा, मुझे तो ये जर्सी काफी पसंद आ रही है. दरअसल 90 के दशक में टीम इंडिया की जर्सी का रंग कुछ इसी तरह का था. जिसमें गले में दो ब्लू रंग की पट्टी है.

Also Read: IPL 2021 : कब और कहां होंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, टी20 वर्ल्ड कप पर क्या लिया गया फैसला, देखें BCCI SGM की 10 बड़ी बातें

फैन्स को भी पसंद आया टीम इंडिया की नयी जर्सी

जडेजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की नयी जर्सी का फस्ट लुक जारी किया. जिसे फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक जडेजा की नयी जर्सी के साथ तसवीर को 46 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया और 7 हजार से अधिक लोगों ने री-ट्वीट किया है. फैन्स ने नयी जर्सी के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं और साथ में इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं भी.

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा और केएस भरत.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें