23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में अपना पहला विकेट लेते ही वनडे में 200 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बन गए. रवींद्र जडेजा से पहले छह भारतीय गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है.

Undefined
जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 8

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने 1990 में अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला. 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया, जब उन्होंने टेस्ट की एक पारी में पाकिस्तान के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया. अनिल कुंबले का नाम एकदिवसीय मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर है. उनके नाम पर 337 वनडे विकेट दर्ज हैं.

Undefined
जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 9

जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ ने 1991 में शारजाह में अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था. जवागल श्रीनाथ ने वनडे क्रिकेट में 315 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 236 विकेट दर्ज हैं.

Undefined
जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 10

अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने एक अप्रैल 1998 को कोच्चि में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने उस मैच में एडम गिलक्रिस्ट का विकेट लिया. वनडे फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अजीत अगरकर के नाम दर्ज है. अजीत अगरकर ने अपने करियर में 288 वनडे विकेट लिए हैं.

Undefined
जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 11

जहीर खान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करते थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहीर खान नक्कल बॉल फेंकने वाले पहले गेंदबाज थे.जहीर खान ने 2011 विश्व कप में नक्कल बॉल की शुरुआत की थी. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहीर खान ने 282 विकेट लिए हैं.

Undefined
जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 12

हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी के दम पर कई टीमों को अपने सामने नचाया है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल में भी इनका जादू खूब चला है. इन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 269 विकेट लिए हैं.

Undefined
जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 13

कपिल देव

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के विरुद्ध अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच फैसलाबाद में 16 अक्टूबर 1978 को खेला था. 25 जून 1983 को कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला विश्व कप ट्रॉफी जीता था. कपिल देव ने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 253 विकेट चटकाए हैं.

Undefined
जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 14

रवींद्र जडेजा

शुक्रवार को एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला खेला गया. शमीम हुसैन को अपना पहला शिकार बनाने के साथ रवींद्र जडेजा ने अपने 200 विकेट लेने के लक्ष्य को प्राप्त किया. इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत के लिए 200 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज भी बनें.

Also Read: Cricket Story: सचिन तेंदुलकर ने भारत से पहले पाकिस्तान के लिए खेला था मैच,पढ़े दिलचस्प स्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें