19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ravindra Jadeja : अगले IPL में नई टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा, CSK से टूटेगा नाता

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टीम से अलग होने की खबरें आ रही हैं. दोनों के बीच आईपिएल के पिछले सीजन में अंदरूनी मतभेद हो गए थे और उस समय भी ऐसी खबरें सामने आई थी. दोनों के बीच आईपीएल-15 से ही कोई संपर्क नहीं है और वे दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम अभी जिम्बाब्वे दौरे पर है और गुरुवार को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी चर्चा में है. दरअसल, चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टीम से अलग होने की खबरें आ रही हैं. दोनों के बीच आईपिएल के पिछले सीजन में अंदरूनी मतभेद हो गए थे और उस समय भी ऐसी खबरें सामने आई थीं. एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच आईपीएल-15 से ही कोई संपर्क नहीं है और वे दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा आईपीएल 2023 में नई टीम से खेल सकते हैं.

आईपीएल 2022 में हुआ था मतभेद

आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खराब दौर से गुजरना पड़ा था. सीजन के शुरुआत में ऑलराउंडर जडेजा को सीएसके टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में सीएसके को लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी. रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा के मैनेजर्स दूसरी टीमों से ट्रेडिंग ऑफर्स के बारे में बात कर रहे हैं. खबरों की मानें तो सीजन के बीच में सीएसके की कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही जडेजा नाराज हैं और इसी वजह से उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग हेने का मन बना लिया है.

Also Read: IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली की टीम RCB में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

CSK से 2012 से जुड़े थे जडेजा

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा साल 2012 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे. जडेजा आईपीएल में अभी तक 4 टीमों की ओर से खेल चुके हैं, इनमें राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयन्स, कोच्चि टस्कर्स और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं. रवींद्र जडेजा 2012 से 2015 और फिर 2018 से 2022 तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे हैं और टीम के स्टार प्लेयर बने. आईपीएल में रवींद्र जडेजा कुल 210 मैच खेल चुके हैं, इनमें उनके नाम 2502 रन हैं. जबकि रवींद्र जडेजा 132 विकेट भी झटक चुके हैं, आईपीएल में वह स्टार ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें