रविंद्र जडेजा ने ‘पंजा’ खोल रचा इतिहास, युवराज और अश्विन के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने
रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 9 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेकर जडेजा आर अश्विन और युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए. जडेजा पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से रौंदा और लगातार 8वीं जीत दर्ज की. भारत के विजयी अभियान में रविंद्र जडेजा और विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही. रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर इतिहास रच डाला. वर्ल्ड कप में पांच विकेट चटकाने वाले वो तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं.
युवराज और अश्विन के क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 9 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेकर जडेजा आर अश्विन और युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए. जडेजा पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. युवराज सिंह ने इससे पहले वर्ल्ड कप में दो बार सबसे ज्यादा विेकेट चटकाया, जिसमें एक बार पांच विकेट भी लिया. युवराज सिंह ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 31 रन देकर पांच विकेट लिया था. जबकि 2003 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ मैच में केवल 6 रन देकर चार विकेट चटकाया था. जबकि आर अश्विन ने 2015 में यूएई के खिलाफ 25 रन देकर चार विकेट चटकाया था.
विश्व कप में किसी भारतीय स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
5/31 युवराज सिंह बनाम आयरलैंड, बेंगलुरु 2011
5/33 रवींद्र जड़ेजा बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता 2023
4/6 युवराज सिंह बनाम नामीबिया, पीटरमैरिट्सबर्ग 2003
4/25 आर अश्विन बनाम यूएई, पर्थ 2015
जडेजा ने इन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का किया शिकार
रविंद्र जडेजा ने तेम्बा बावुमा को 11 रन के निजी स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. फिर हेनरिक क्लासेन को एक के स्कोर पर पगबाधा आउट किया. डेविड मिलर को जडेजा ने 11 के स्कोर पर बोल्ड आउट किया. फिर मार्को जेनसन को 14 रन पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया. जडेजा ने केशव महाराज को 7 के स्कोर पर और रबाडा को 6 रन पर आउट कर विकेट का पंच लगाया.
रविंद्र जडेजा2023 वर्ल्ड कप में जडेजा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 7वें गेंदबाज बने
मौजूदा वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा अबतक 8 मैचों में 243 रन देकर कुल 14 विकेट चटकाए हैं. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रविंद्र जडेजा 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस समय इस सूची में एडम जंपा 19 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच गए हैं. जंपा ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 326 रन देकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाया है.
नॉकआउट से पहले एकतरफा जीत से विरोधी टीमों पर दबाव बनेगा : जडेजा
विश्व कप के ग्रुप चरण में अब तक सभी आठ मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने से उत्साहित भारतीय टीम के हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने रविवार को कहा कि नॉकआउट चरण से पहले इस तरह के प्रदर्शन से विरोधी टीमें भारत के खिलाफ दबाव में रहेंगी. भारत के पांच विकेट पर 326 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई. जडेजा ने मैच के बाद कहा , यह अच्छी बात है कि हमने सारे मैच एकतरफा जीते हैं क्योंकि इससे सामने वाली टीम पर पहले ही दबाव बन जाता है. इससे उसका प्रदर्शन खुद ब खुद बिगड़ जाता है. नाकआउट से पहले तो यह बहुत अच्छा है क्योंकि इससे विरोधी टीम एक मनोवैज्ञानिक दबाव में रहेगी.