रवींद्र जडेजा के पिता के आरोपों पर उनकी पत्नी रिवाबा ने तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बात
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता ने अपने बेटे और बहू पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे से अलग रहते हैं. उनका बेटा उनकी कोई खोज खबर नहीं लेता और केवल अपनी पत्नी की बातों में रहता है.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पता अनिरूद्धसिंह जडेजा ने अपने बेटे और बहु रीवाबा जडेजा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनके परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनका बेटा उनसे अलग रहता है और उसकी शादी के बाद चीजें काफी बदल गई हैं. इस इंटरव्यू के बाद रवींद्र जडेजा को भी सोशल मीडिया पर जवाब देना पड़ा. उन्होंने हालांकि इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि ये बकवास और स्क्रिप्टेड है. एक कार्यक्रम में रवींद्र की पत्नी रीवाबा जडेजा से भी उनके ससुर के आरोपों के बारे में पूछा गया. लेकिन, राजनेता ने इस विषय पर बात करने से इनकार कर दिया.
रीवाबा जडेजा की दो टूक
रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा Zee 24 Kalak के एक कार्यक्रम में शामिल थी. उनसे जब इस विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल पूछने वाले को कार्यक्रम का यह मुद्दा नहीं है बोलकर टाल दिया. रीवाबा ने कहा, ‘आज हम यहां क्यों हैं? यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं.’ इससे पहले, जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के उस इंटरव्यू को ‘अर्थहीन और झूठा’ बताया था.
Also Read: रवींद्र जडेजा ने अपने पिता के आरोपों का किया खंडन, इंटरव्यू को बताया ‘स्क्रिप्टेड’ और ‘बकवास’
जडेजा ने सोशल मीडिया पर की अपील
रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अखबार के नाम के साथ लिखा, ‘दिव्य भास्कर के साथ स्क्रिप्टेड साक्षात्कार में की गई बातें निरर्थक और झूठी हैं. ये एकतरफा टिप्पणियां हैं, जिनको मैं पूरी तरह खारिज करता हूं. मेरी पत्नी की छवि को धूमिल करने का प्रयास अनुचित और निंदनीय है. मुझे भी बहुत कुछ कहना है लेकिन यह बेहतर है कि मैं उन चीजों को सार्वजनिक रूप से प्रकट न करूं.’
रवींद्र जडेजा की पत्नी पर घर तोड़ने का आरोप
इससे पहले साक्षात्कार में, रवींद्र के पिता ने खुलासा किया था कि कैसे उनका बेटा और बहू उनसे अलग रहते हैं और मुश्किल से ही उनसे बातचीत करते हैं. उनके पिता ने कहा कि सच बताऊं तो मेरा रवींद्र और उनकी पत्नी से कोई संबंध नहीं है. हम उन्हें फोन नहीं करते हैं. यह सब रवींद्र की शादी के दो-तीन महीने बाद शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि मैं जामनगर में अकेला रहता है, जबकि रवींद्र अलग बंगले में रहते हैं.
Also Read: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने अपने हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट, तीन टेस्ट के लिए होगा टीम का चयन
एक ही शहर में अलग-अलग रहते हैं
जडेजा के पिता ने कहा कि रवींद्र उसी शहर में रहते हैं लेकिन मैं उनसे कभी नहीं मिल पाता. मुझे नहीं पता कि उनकी पत्नी ने उन पर क्या जादू किया है. काश मैंने उसकी शादी नहीं की होती. अच्छा होता अगर वह क्रिकेटर नहीं बनता. उस स्थिति में हमें यह दिन नहीं देखना पड़ता. उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन क्या परिवार के 50 सदस्य गलत हैं. क्या रवींद्र की बहन गलत है.