आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के ‘एक्स फैक्टर’ होंगे रवींद्र जडेजा, टीम इंडिया के पूर्व स्टार का दावा
IPL 2023 । टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह का मानना है कि आईपीएल के आगामी सीजन में रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जडेजा ने चोट के बाद वापसी की है, वह शानदार है. वह निश्चित रूप से ऊपर बल्लेबाजी के लिए आयेंगे.
भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी टूर्नामेंट में सीएसके के लिए ‘एक्स फेक्टर’ (मैच का रुख बदलने वाला खिलाड़ी) होंगे. घुटने की सर्जरी के कारण कई महीने बाहर रहने के बाद जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 2-1 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में किया कमाल का प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अश्विन के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. पिछले साल उतार-चढ़ाव वाले सत्र के बाद इस अनुभवी ऑलराउंडर से एक बार फिर टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है. कई वर्षों तक टीम की कमान संभालने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी तो जडेजा को पिछले सत्र में यह जिम्मेदारी सौंपी गयी. वर्ष 2012 से सीएसके का हिस्सा रहे जडेजा हालांकि कप्तान के रूप में प्रभावित नहीं कर पाये.
Also Read: MS Dhoni हैं चाय के शौकीन, आईपीएल 2023 के ट्रेनिंग सेशन के दौरान ली चुस्की, वीडियो वायरल
पिछले सीजन में कप्तान बने थे जडेजा
सीएसके ने अपने शुरुआती आठ में से छह मैच गंवाये, जिसके बाद जडेजा ने पद छोड़ दिया और धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली. धोनी 2023 सत्र में भी कप्तान की भूमिका में होंगे. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को सुपरकिंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी. हरभजन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि एक व्यक्ति जिस पर सभी को नजर रखनी चाहिए वह रवींद्र जडेजा हैं, खासकर वह सीएसके के लिए कैसे बल्लेबाजी करते हैं. उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है और वह चार ओवर भी फेंकेगा. अगर आप इसे विश्व क्रिकेट के नजरिए से देखें तो मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई ऑलराउंडर है.
#IPLonStar is returning and we just can’t keep calm! Get together with your friends and family, switch your TVs on and get your #ShorOn, because your shor is what gets the #GameOn! 💪
Watch Tata IPL LIVE on the Star Sports Network.#TATAIPL2023 #BetterTogether #Cricket pic.twitter.com/WhzRAs5KVZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 8, 2023
हरभजन को है जडेजा के खेल का इंतजार
उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में जडेजा को देखने का इंतजार कर रहा हूं. मेरे लिए एक्स फेक्टर रवींद्र जडेजा होंगे क्योंकि वह एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज के रूप में इन परिस्थितियों में काफी सफल रहे हैं, वह इतने वर्षों से वहां खेल रहे हैं. इसलिए मेरे लिए वह निश्चित रूप से टीम के लिए एक्स फेक्टर बनने जा रहे हैं. इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि धोनी टीम का दिल बने हुए हैं.
इन 5 विदेशी खिलाड़ियों की तारीफ की
हरभजन ने कहा, इस टीम की सबसे बड़ी ताकत महेंद्र सिंह धोनी हैं. वह टीम का दिल हैं. वह टीम को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और वह शायद सबसे अच्छे व्यक्ति हैं जो टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से सबसे अधिक योगदान ले सकते हैं. उनके अनुसार टीम के लिए बेन स्टोक्स, मोईन अली और डेवोन कॉनवे तथा महेश तीक्षणा जैसे खिलाड़ी आईपीएल 2023 में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मुझे चार विदेशी खिलाड़ियों का चयन करना है तो वे कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली और तीक्षणा होंगे.